CTET Exam । सीबीएसई 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन करेगा. जिन भी अभ्यर्थियों ने अभी तक सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन की तिथि 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर तय की गई है. हालाकि परीक्षा की तारीख को मैं किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. सीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू कर दी गई थी.
जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, CTET 2021 का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक होगा. फीस जमा करने की आखरी तिथि 26 अक्टूबर होगी. जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी दिसंबर, 2021 के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है और वे अपना शहर बदलना चाहते हैं या ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपने विवरण में कोई सुधार करना चाहते हैं, वे 28 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2021 तक ऐसा कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
- इच्छुक अभ्यर्थी सर्वप्रथम सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट ctet.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर दिये गए लिंक Apply for CTET December 2021 पर क्लिक करें.
- जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन या लॉगिन का ऑप्शन आएगा.
- अगर आपने पहले लॉगिन नहीं किया है तो आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
- जिसके बाद आप अपना फॉर्म भरें और साथ में डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले.