करनाल । हरियाणा के कई जिलों में दो दिन हुई हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिलीं है. दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार रात का तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेंगी. हर साल 25 अक्टूबर के बाद तापमान में गिरावट होना शुरू हो जाती है. यही समय ही गेहूं की बिजाई के लिए उपयुक्त होता है.
बीते 10 वर्षों की बात की जाए तो लगभग 25 अक्टूबर के बाद ही न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अब रात में ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है और दिन की गर्मी भी लगभग छूमंतर हो गई है.
25 अक्टूबर के बाद अगेती गेहूं की बुआई
उप कृषि निदेशक डॉ आदित्य प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलें में करीब 1.72 लाख हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की बुआई की जाएगी. अगेती किस्म की गेहूं की बुआई 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि गेहूं बुआई के समय तापमान का विशेष ध्यान रखें और बीज को बिना उपचारित करें बुआई न करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!