ठगी से सावधान- फोन पर आ रहे हैं ऑफर और खाली हो रहे बैंक खाते, ऐसे बचे

पानीपत । साइबर ठग ने बैंक कर्मचारी बताकर नांगल खेड़ी में व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड की वैल्यू बढ़ाने का झांसा देकर ₹1लाख 51हजार 999 निकाल लिए. बता दे कि ठग ने ओटीपी पूछ कर इस वारदात को अंजाम दिया. वही नांगल खेड़ी गांव के राजेश कुमार शर्मा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर ठग ने बैंक कर्मचारी बताकर क्रेडिट कार्ड की वैल्यू बढ़ाने की बात कही.

Phone Par Dhamki

ठगी से सावधान वरना आपका अकाउंट बैलेंस हो जाएगा जीरो

वही ठग ने बातों मे उलझा कर उससे ओटीपी पूछ लिया और उसके खाते से ₹151999 निकाल लिए. तभी उसने अपना फोन बंद कर लिया, जब उसने दोबारा फोन किया तो उसका फोन बंद पाया. वही सेक्टर 29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ठग की कॉल डिटेल खंगाल रही है. देशराज कॉलोनी के एमडी रिजवान ने पुलिस को शिकायत दी कि उसका एसबीआई में खाता है. उसने बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था. वही उसने बताया कि उसका क्रेडिट कार्ड किसी अन्य व्यक्ति के पास चला गया. ठग ने क्रेडिट कार्ड दिलाने का झांसा देकर ओटीपी पूछा और खाते से ₹25295 निकाल लिए. इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया. जिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit