कुरुक्षेत्र । 5 साल बाद फिर इस करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth 2021) के दिन शुभ योग बन रहा है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 24 अक्टूबर 2021 रविवार के दिन पड़ रही है. रविवार का दिन होने की वजह से सूर्य देव का भी व्रती महिलाओं को आशीर्वाद प्राप्त होगा.
करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती है और व्रत रखती है. रात में चांद देखने के बाद व्रत को खोला जाता है. गायत्री ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के संचालक ज्योतिषाचार्य रामराज कौशिक ने बताया कि इससे पहले 8 अक्टूबर 2017 को रविवार के दिन यें व्रत रखा गया था और अब पांच साल बाद 24 अक्टूबर 2021 को भी रविवार का दिन है. रविवार का दिन सूर्य देवता को समर्पित होता है. इस दिन महिलाएं सूर्य देवता की पूजा कर पति की लंबी उम्र की कामना करें.
शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य रामराज कौशिक ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र में चांद निकलेगा और पूजन होगा. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि इस साल 24 अक्टूबर रविवार को सुबह 3:01 बजे शुरू होगी,जो अगले दिन 25 अक्टूबर को सुबह 5:43 बजे तक रहेगी. इस दिन चांद निकलने का समय 8 :11 बजे है. पूजन के लिए शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर को शाम 06:55 से 08:51 तक रहेगा.
करवा चौथ व्रत की पूजा विधि
सुबह सूरज उगने से पहले उठकर स्नान करें. इसके बाद सरगी के रूप में मिला हुआ भोजन करें, पानी पीएं और गणेश जी की पूजा करके निर्जला व्रत का संकल्प लें. इसके बाद शाम तक कुछ भी खाना-पीना नहीं है. थाली में धूप, दीप, चंदन, रोली, सिंदूर रखें और घी का दीपक जलाएं. पूजा चांद निकलने के एक घंटे पहले शुरू कर दें. इसके बाद चांद के दर्शन कर व्रत खोलें.
यें काम न करें
• व्रत के दिन देर तक न सोएं क्योंकि व्रत की शुरुआत सूर्य उगने के साथ ही हों जाती है.
• पूजा-पाठ में भूरे और काले रंग के कपड़े न पहनें. लाल रंग के कपड़े पहने क्योंकि लाल रंग प्यार का प्रतीक माना जाता है.
• व्रत के दिन महिलाएं अपनी जुबान को लगाम दें क्योंकि घर में बड़े का अपमान अशुभ माना जाता है.
• करवा चौथ के दिन महिलाओं को पति से झगड़ा नहीं करना चाहिए.
• करवा चौथ व्रत के दिन सफेद चीजों का दान करने से परहेज़ करें जैसे दूध,दही,चावल,चीनी आदि.