नई दिल्ली । भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एम्स नई दिल्ली के झज्जर परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि 5 दशकों में पहली बार हरियाणा को ईमानदार छवि का मुख्यमंत्री मिला है. पीएम मोदी ने कहा कि मनोहर लाल और मेरे ताल्लुकात बहुत पुराने है लेकिन मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आई है.
प्रयोग करने के मामले में उनकी काबिलियत का कोई सानी नहीं है और कई बार हमें भी लगता है कि हमें भी ऐसे प्रयोग करने चाहिए. दूरदृष्टी सोच के साथ उन्होंने जो नीव रखी है वह हरियाणा को विकास के मामले में बहुत आगे तक लेकर जाएंगी.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल के नेतृत्व में इस समय ऐसी सरकार काम कर रही है जिसके मार्गदर्शन से हरियाणा का भविष्य उज्जवल होने वाला है. उन्होंने कहा कि आज के टाइम पर ऐसी रचनात्मक बातों पर मीडिया का फोकस भी बेहद कम रह गया है लेकिन जब कभी हरियाणा का मूल्यांकन किया जाएगा तब हरियाणा की मजबूत नींव का पता चलेगा. मैं हरियाणा में बेहतर कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उसकी टीम को बधाई देता हूं.
कैंसर रोगियों को मिलेगी विशेष सहूलियत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमने झज्जर एम्स में 10 मंजिला विश्राम सदन की शुरुआत की है. इसे इन्फोसिस फाउंडेशन के सहयोग से तैयार किया गया है. इससे झज्जर एम्स में कैंसर रोगियों को विशेष सहूलियत मिलेगी. जबकि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी और उत्तराखंड समेत कई राज्यों के लोग इसकी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी ने इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति की तारीफ करते हुए कहा कि इस विश्राम सदन में उनके सहयोग के लिए मैं सराहना करता हूं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!