विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: 13 सदस्यीय भारतीय दल सर्बिया रवाना, दल में 10 मुक्केबाज हरियाणा से

नई दिल्ली । सर्बिया के बेलग्रेड में 24 अक्टूबर से शुरू हो रही विश्व पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम ने आज नई दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी. इस चैंपियनशिप में पहली बार 10 की बजाय 13 भारवर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे. भारतीय टीम के 13 सदस्यीय दल में से 10 मुक्केबाज हरियाणा से हैं. जबकि असम,यूपी और पंजाब से 1-1 मुक्केबाज हैं. इस बार चैंपियनशिप के आधिकारिक दस्तानों का रंग बदला गया है और अब लाल नीले रंग की जगह मुक्केबाज सफेद रंग के दस्तानों के साथ मुकाबला खेलते नजर आएंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

team

यें हैं भारतीय मुक्केबाजी टीम

• 48 किग्रा – गोविंद साहनी यूपी
• 51 किग्रा – दीपक भोरिया हिसार (हरियाणा)
• 54 किग्रा – आकाश राजपूत भिवानी (हरियाणा)
• 57 किग्रा – रोहित मोर सोनीपत (हरियाणा)
• 60 किग्रा – वरिंद्र सिंह पंजाब
• 63.5 किग्रा – शिवा थापा असम
• 67 किग्रा – आकाश सांगवान करनाल (हरियाणा)
• 71 किग्रा – निशांत देव करनाल (हरियाणा)
• 75 किग्रा – सुमित कुंडू जींद (हरियाणा)
• 80 किग्रा – सचिन दहिया सोनीपत (हरियाणा)
• 86 किग्रा – लक्ष्य चाहर चरखी दादरी (हरियाणा)
• 92 किग्रा – संजीत सिंगरोह रोहतक (हरियाणा)
• 92 + – नरेंद्र बेरवाल हिसार (हरियाणा)

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

भारत ने गंवाई चैंपियनशिप की मेजबानी

भारत ने पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 की चैंपियनशिप का मौका गंवा दिया. इसके पीछे की वजह राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ द्वारा मेजबानी फीस नहीं भरना बताया जा रहा है. हालांकि भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने कहा कि AIBA ने जल्दबाजी में यह कदम उठाया है.

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्वीकार किया कि विलंब हुआ है, लेकिन कहा कि पैसा किस खाते में भेजना है, इसे लेकर मसले सुलझाने में AIBA के नाकाम रहने के कारण यह प्रक्रियागत पेचीदगी पैदा हुई. AIBA ने कहा कि भारत मेजबान शहर अनुबंध के नियमों के तहत मेजबानी की फीस नहीं भर सका, इससे AIBA ने करार तोड़ दिया. भारत को अब करार रद्द होने के कारण 500 डॉलर जुर्माने का भुगतान करना होगा. भारत में यह चैंपियनशिप पहली बार होने जा रही थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit