जंग-ए-ऐलनाबाद: 30 अक्टूबर को ऐलनाबाद की सभी दुकानें और औद्योगिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

सिरसा | ऐलनाबाद उपचुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. सरकार, राज्य चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सरकार की ओर से तमाम दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

LOCKDOWN MARKET BAJAR

हरियाणा सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए 30 अक्तूबर को होने वाले मतदान के मद्देनजर इस विधानसभा क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र के तहत आनी वाली सभी दुकानों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा. ताकि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए 30 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 2 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इनेलो के अभय चौटाला, कांग्रेस के पवन बैनीवाल और भाजपा के गोबिंद कांडा के बीच में सीधा मुकाबला होता हुआ नजर आ रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit