सोनीपत। कृषि कानूनों के विरोध में सिंघू बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का विवादों से चोली-दामन का साथ हों गया है. अब इस बार्डर से विवाद का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें अस्पताल में दाखिल एक व्यक्ति एक निहंग सिख द्वारा मारपीट कर टांग तोड़ने का आरोप लगा रहा है. पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह सप्लाई करने के लिए मुर्गों से लदी रिक्शा लेकर जा रहा था और इस दौरान आंदोलन स्थल के पास एक निहंग सिख ने रिक्शा रोककर फ्री में मुर्गा देने को कहा.जब उसने मना किया तो निहंग सिख ने उस पर व उसके साथी पर फरसा व डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में उसकी टांग टूट गई जबकि साथी को भी चोटें आई.
रिक्शा चालक बिहार निवासी मनोज ने बताया कि उसने निहंग सिख को तौल की पर्ची दिखाकर कहा कि वह मजदूर है , उसने जितना वजन लोड किया है उतना ही मुर्गा होटलों पर सप्लाई करना है. माल कम होने की स्थिति में उसकी नौकरी चली जाएगी लेकिन निहंग सिख नहीं माना और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.
डंडे और फरसे से हमला
मनोज ने बताया कि निहंग सिख ने उस पर व उसके साथी पप्पू पर डंडे और फरसे से हमला कर दिया. इस हमले में उसकी टांग टूट गई . कुछ देर बाद पप्पू ने पोल्ट्री फॉर्म के मालिक सत्यप्रकाश को पूरी घटना से अवगत कराया और इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हमला करने के आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपित नवीन करनाल का रहने वाला है और अभी कुछ दिन पहले ही निहंग बना था. वह निहंगों के वेश में था लेकिन अभी उसके केश नहीं बढ़े हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!