हरियाणा में बिना सरचार्ज भरे, 30 नवंबर तक कटे बिजली कनेक्शनों को जोड़ने का मौका

 चंडीगढ़ | कोरोना महामारी के दौरान बिजली का बिल न भरने के कारण विभाग की ओर से कई लोगों का बिजली कनेक्शन काटा गया. अब बिजली विभाग सरचार्ज माफी योजना के तहत बिजली कनेक्शनों को दुबारा जोड़ने का काम कर रहा है. बिजली निगम सर चार्ज माफ कर सिर्फ बिजली बिल की मूल राशि ले रहा है.

SMART METER

सरचार्ज माफी योजना के तहत, जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन 30 जून से पहले बिल ना भरने की स्थिति में काट दिए गए थे, उनका बिजली बिल का सरचार्ज माफ करने की योजना लागू की गई है. इस योजना में शामिल होने के लिए उपभोक्ता 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते है. उपभोक्ता का बिजली बिल का सरचार्ज माफ करने के बाद जो मूल बिजली का बिल बचेगा, उसका कम से कम 25 फीसद जमा कराने पर बिजली निगम उसका कनेक्शन दोबारा जोड़ देगा. बकाया राशि को 6 किस्तों में जमा किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

बिजली मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर का लोगों के जीवन में बुरा प्रभाव पड़ा. इसी को देखते हुए बिजली निगम द्वारा लोगों को रियायत देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अपनी मूल राशि का मात्र 25 प्रतिशत जमा करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकता है तथा बकाया राशि 6 किस्तों में जमा करवा सकते हैं. इसके साथ संपूर्ण मूल राशि जमा होने पर 30 जून, 2021 तक का सारा सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा. योजना से जुड़ी अधिक जानकारी बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uhbvn.org.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit