10 हजार की FD पर कौनसा बैंक दें रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न, देखिए पूरी लिस्ट

  नई दिल्ली । बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) निवेश का सबसे प्रचलित जरिया है. सुरक्षा के साथ गारंटीड रिटर्न की सुविधा मिलती है तो लोग आंख मूंद कर पैसा लगाते हैं. इसमें फायदे की संभावना तब और बढ़ जाती है जब निवेश करने से पहले मालूम हो जाएं कि कौन-सा बैंक FD पर ज्यादा ब्याज राशि दें रहा है. हर बैंक अपने हिसाब से FD की ब्याज दर तय करता है.

bank

इसमें निवेश की राशि और FD की अवधि मायने रखती है. सीधी सी बात है कि जितने समय के लिए FD कराएंगे,उसी हिसाब से रिटर्न मिलेगा. एक साल की एफडी में इंडसइंड बैंक, आरबीएल बैंक, डीसीबी बैंक, बंधन बैंक और कर्नाटका बैंक के नाम हैं जो सबसे अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. बता दें कि FD को बीच समय में तोड़ना मुश्किल होता है और साथ ही जुर्माना भी भुगतना पड़ता है, इसलिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ग्राहक को यह स्कीम लेनी चाहिए.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

समझिए साल दर साल:

1 साल की FD

कर्नाटका बैंक 10 हजार रुपए की राशि पर एक साल में 5.20% ब्याज देगा और यहां 10,530 रुपए मिलेंगे. आरबीएल बैंक और इंडसइंड बैंक 6% ब्याज देगा और यहां 10 हजार की जमा पूंजी पर 10,614 रुपए मिलते हैं. बंधन बैंक 5.50% की ब्याज दर से 10 हजार रुपए पर 10,561 रुपए देगा. डीसीबी बैंक की ब्याज दर 5.55% है और यहां 10 हजार रुपए पर 10,567 रुपए मिल रहें हैं.

2 साल की FD:

एक्सिस बैंक 2 साल की FD पर 5.40 % ब्याज दे रहा है और 10,132 रुपये मिल रहे हैं. दो साल की FD की बात करें तो इंडसइंड बैंक और आरबीएल बैंक 6 % ब्याज दे रहे हैं। इन दोनों बैंकों में 10 हजार की FD पर 2 साल में 11,265 रुपए मिलेंगे. बंधन बैंक और डीसीबी बैंक की ब्याज दर 5.50 % है और यहां 10 हजार के निवेश पर 11,154 रुपये का रिटर्न मिलेगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

3 साल की FD:

कर्नाटक बैंक और साउथ इंडियन बैंक 5.50 % की दर से 10,000 रुपये के निवेश पर 11,781 रुपये का रिटर्न दे रहे हैं. डीसीबी बैंक 5.95 % ब्याज के साथ 10 हजार रुपये पर 11,939 रुपए मिलेंगे. इंडसइंड बैंक 3 साल की एफडी पर 6 % ब्याज के साथ 10 हजार का 11,956 रुपए रिटर्न दें रहा है. तीन साल की FD में आरबीएल बैंक का नाम सबसे ऊपर है। यहां 6.30 % ब्याज के साथ 10 हजार के निवेश पर 12,062 रुपये मिलेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

5 साल की FD:

अब बात करते हैं 5 साल के निवेश की, आरबीएल बैंक 6.30 % ब्याज के साथ 10 हजार के निवेश पर 13,669 रुपये का रिटर्न दे रहा है. इंडसइंड बैंक 6 % ब्याज के साथ 10 हजार के निवेश पर 13,469 रुपये का रिटर्न दे रहा है. डीसीबी बैंक 5.95 % ब्याज के साथ 10 हजार का 13,435 रुपये का रिटर्न दे रहा है. एक्सिस बैंक 5.75 % ब्याज दर के साथ 10 हजार का 13,304 रुपये दे रहा है.साउथ इंडियन बैंक 5.65 % ब्याज के साथ 13,238 रुपये का रिटर्न दे रहा है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit