रोहतक । हरियाणा में डेंगू लगातार अपने पांव पसार रहा है. पीजीआई रोहतक में जहां दो सप्ताह पहले तक प्रतिदिन 50 के आसपास संदिग्ध मरीज आ रहे थे वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 150 हो गया है. इसको लेकर पीजीआई मेडिकल संस्थान भी चौकन्ना हो गया है और डेंगू मरीजों के लिए अलग से फीवर वार्ड बनाया गया है.
हालांकि अभी तक डेंगू के चलते किसी मरीज की जान नहीं गई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को आगाह कर रहा है कि अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें और लापरवाही न बरतें. डॉक्टर्स का कहना है कि फिलहाल हालात काबू में हैं और लोगों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. बता दें कि PGIMS Rohtak हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा मेडिकल संस्थान है और मानसूनी सीजन के बाद हर साल इन दिनों डेंगू के मरीज इलाज के लिए आते हैं.
रोजाना आ रहे हैं संदिग्ध
पीजीआई के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ ईश्वर सिंह ने बताया कि अचानक से डेंगू संदिग्ध मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. पिछले एक सप्ताह के दौरान करीब 700 संदिग्ध मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे लेकिन अब यह संख्या बढ़कर प्रतिदिन 150 से ज्यादा हो गई है. उन्होंने बताया कि मेडिकल में इलाज के लिए टेस्ट की सुविधा से लेकर दवाइयों तक के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा किसी मरीज को प्लेटलेट्स की जरूरत होती है तो वह भी ब्लड बैंक में आसानी से मिल रही है. गंभीर मरीजों का प्राथमिकता के आधार पर इलाज किया जा रहा है.
वहीं मेडिकल में इलाज कराने आ रहे मरीजों के परिजन पीजीआई के इंतजामों से संतुष्ट नजर आए लेकिन उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण बीमारी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. नगर निगम को शहर में लगातार फॉगिंग करवानी चाहिए और जलभराव वाली जगहों पर दवा का छिड़काव करना चाहिए ताकि डेंगू का लार्वा खत्म हो सकें.
दो सप्ताह में बढ़े केस
पीजीआई में नर्सिंग सिस्टर के पद पर कार्यरत कमलेश दलाल ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से डेंगू मरीजों के आंकड़े में इजाफा हुआ है , इसलिए गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू वार्ड स्थापित किया गया है. फिलहाल डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और अपने आसपास सफाई व्यवस्था रखें ताकि मच्छर न पनपने पाएं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!