खेल जगत । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत टीम के कई खिलाड़ी भले ही मीडिया के सामने यह बयान देते हो कि यह एक आम मैच है लेकिन यह आम मैच नहीं बल्कि एक हाई वोल्टेज मुकाबला है. आज भारत और पाकिस्तान T-20 विश्व कप में एक-दूसरे के सामने मैदान में होंगे और इस मैच में दर्शकों को खूब रोमांच देखने को मिलेगा.
कौन करेगा कमाल
भारत अभी तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारा है. भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी हैं और वे अपने दम पर हारी हुई बाजी को पलटने की क्षमता रखते हैं. बल्लेबाजी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल,रिषंभ पंत, हार्दिक पांड्या अपनी विस्फोट बल्लेबाजी से बड़ा स्कोर खड़ा करने में टीम इंडिया की मदद करेंगे. वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, अश्विन भी अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को आउट करने की ताकत रखते हैं.
वहीं पाकिस्तान की टीम में भी बाबर आजम, आसिफ अली,फखर जमां, मुहम्मद रिजवान,इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज समेत कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वहीं गेंदबाजी में शाहीन आफरीदी,हसन अली,शादाब खान,हारिस रऊफ शानदार फार्म में चल रहे हैं.
इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दबाव दोनों टीमों पर बराबर का रहेगा. जहां एक ओर भारत के ऊपर विश्व कप में लगातार जीत के क्रम को जारी रखने का दबाव है तो पाकिस्तान एक जीत से ही पिछली 12 जीतों के गम को दूर करना चाहता है. इसमें कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया हमेशा की तरह कागजों पर मजबूत है लेकिन पाकिस्तानी टीम भी उलटफेर करने की क्षमता रखती है. विराट कोहली ने कहा कि भारत ने वनडे और टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को 12 बार हराया है और इस बार हमारी कोशिश इस स्कोर को 13-0 पर लें जाने की रहेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महेंद्र सिंह धोनी को मेंटर के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है.
हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं कि इस बार बाबर आजम की टीम को कम नहीं आंका जा सकता. उनमें भी उलटफेर करने की क्षमता है. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप के इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हाटस्टार एप पर देख सकते हैं.
भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पाड्या, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर
पाकिस्तान टीम:
बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, मुहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, मुहम्मद हफीज, शोएब मलिक, शादाब खान, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!