HSSC: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड जारी, ये है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक

पंचकूला । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानि HSSC ने हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (मेल कॉन्स्टेबल) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एचएसएससी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं. जिन उम्मीदवारों ने हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है ,वे अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 31 अक्टूबर 2021 से शुरू होकर एक और दो नवंबर तक चलेगी. परीक्षा के सेंटर जिला मुख्यालयों और सब-डिवीजन में बनाएं गए हैं.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

HSSC 2

एडमिट कार्ड इस तरह करें डाउनलोड

एचएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in खोलें. होम पेज पर मेल कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2021 का लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा. यहां अपना एप्लिकेशन या रोल नंबर व पासवर्ड डाल कर लॉग-इन करें.

लॉग-इन करते ही आपको एडमिट कार्ड नजर आएगा. इसे ओपन करके ठीक से चेक कर ले. अगर एडमिट कार्ड में आपको कोई गलती नजर आ रही है तो तुरंत हरियाणा स्टाफ सलेक्शन बोर्ड के कार्यालय में सम्पर्क कर इसे ठीक करवाएं. अगर एडमिट कार्ड सही है तो इसे डाउनलोड कर प्रिंट अपने पास रखें.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

कैसा होगा परीक्षा पैटर्न

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पैटर्न ऑप्शन टाइप का होगा. आपके सामने चार उत्तर दिए होंगे, उनमें से आपको एक ठीक ऑप्शन का गोला भरना होगा. इस परीक्षा में हरियाणा GK, जनरल साइंस, करेंट अफेयर्स,जेनरल रीजनिंग, हिंदी ग्रामर, इंग्लिश ग्रामर, मैथ आदि से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट दिन के 10:30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 4: 30 तक चलेगी. परीक्षा कुल 80 अंकों की होगी और गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

जो अभ्यर्थी इस लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें फिर फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. हरियाणा एसएससी ने सलाह दी है कि अभ्यर्थी समय-समय पर एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in चेक करते रहें. हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के जरिये राज्य में कुल 7298 पदों पर महिला व पुरुष कॉन्स्टेबल भर्ती की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit