भिवानी जिले की तीन महिला सरपंचों ने किया जिले का नाम रोशन, जाने कैसे

चरखी दादरी | कल भिवानी व चरखी दादरी जिले की कुल 3 महिला सरपंचो को उनके कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा स्कूटी देकर सम्मानित किया गया. इनमें दादरी के गांव भागवी की सरपंच दर्शना देवी, बाढड़ा उपमंडल के गांव बडराई की सरपंच बीरमति देवी तथा गांव पालड़ी की सरपंच सुमन बाला शामिल है. उपमुख्यमंत्री द्वारा 7 जिलों की 42 महिला जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. महिला सरपंचो द्वारा गावों मे किये गए उनके कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया. इन्होने समाजिक कुरीतियों को दूर करने व गावों को खुले से शौच मुक्त बनाने के लिए प्रयास किये. तीनो महिला सरपंचो का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियों से उनका मनोबल ओर बढ़ेगा.

SCOTY BY DUSHANT

दादरी के गांव भागवी की सरपंच दर्शना देवी आठवीं पास है. इनके द्वारा गांव मे कई विकास के कार्य किये गए. इन्होने गांव भागवी को खुले मे शौच मुक्त बनाने मे अहम भूमिका निभाई और जरुरत मंद लोगो के घरो मे शौचालय बनवाने मे मदद की. गांव की कच्ची गलियों को भी पक्का करवाया गया. फिलहाल गांव मे सभी गलिया पक्की है. गावों मे सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है. गांव मे अचीना रोड से तालाब तक पाईप लाइन बिछाई गई. ताकि लोगो को परेशानियो का सामना ना करना पड़े. सरपंच दर्शना द्वारा गांव मे महिलाओ के मनोबल को बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है.

बाढड़ा उपमंडल के गांव बड़राई की महिला सरपंच बीरमति देवी दसवीं पास है. इन्होने सबसे पहले जरुरतमंद लोगो के घर शौचालय का निर्माण करवाया. जिससे गांव को शौच मुक्त बनाया जा सके. अब यह गांव शौच मुक्त है. गांव पालड़ी की सरपंच सुमन बाला स्नातक एवं जेबीटी पास है. इन्होने कोविड -19 महामारी के दौरान गांव मे 5बार सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया. ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit