सिरसा । हरियाणा के सिरसा जिले में करवा चौथ के दिन एक महिला का सुहाग उजड़ गया. महिला ने अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. महिला की आंखों के सामने ही उसके पति ने दम तोड़ दिया. पति को मृत देखते हुए पत्नी की हालत खराब हो गई, परंतु व्रत की बात कहते हुए पत्नी ने दवाई नहीं ली.
पत्नी ने रखा करवाचौथ का व्रत और उसी दिन पति की मौत
बता दें कि यह मामला हरियाणा के सिरसा जिले के मंडी कालावली का है, जहां रविवार सुबह देवी लाल पार्क के पास रहने वाले एक युवक को करंट लग गया. युवक बाथरूम से नहाकर जैसे ही बाहर निकला तो उसने लोहे की तार पर गीला तोलिया सुखाने के लिए रख दिया. जिस वजह से उसे करंट लग गया और उसकी हालत बिगड़ गई. इसके बाद परिजन उसे तुरंत चिकित्सक के पास ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक के जीवित होने की आस में उसके शरीर को गोबर की खाद में दबाकर रखा गया. किसी ने परिजनों को बताया कि गोबर में 6- 7 घंटे दबा कर रखने से करंट का असर खत्म हो जाता है. देसू रोड पर निजी लैब में काम करने वाले 32 वर्षीय जगजीत सिंह रविवार सुबह अपने घर में बाथरूम मे नहा रहे थे. ज़ब वह नहा कर बाहर निकले तो उन्होंने गिला तोलिया आंगन में बंधे तार पर सूखने के लिए डाल दिया. इस दौरान उसे करंट का झटका लगा. संभवत लोहे की तार बिजली के तारों को छू कर निकली जिस वजह से उसे करंट लगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!