हिसार । 5 वीं एलीट राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बुधवार को 12 स्वर्ण पदक के लिए 24 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे. गोल्डन पंच के लिए रेलवे की 11 , हरियाणा की आठ और ऑल इंडिया पुलिस, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान की 1-1 खिलाड़ी इस मौके को भुनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.
आज के मुकाबले इस प्रकार है:
- 50-52 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबला हरियाणा की मीनाक्षी और तेलंगाना की निखत जरीत के बीच होगा.
- 52-54 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबला हरियाणा की रेणु व रेलवे की शिक्षा के बीच होगा.
- 54-57 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबले में रेलवे की सोनिया लाठर और आल इंडिया पुलिस की मनीषा आमने-सामने होंगी.
- 57-60 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबले में हरियाणा की जैसमिन व रेलवे की मीना रानी एक-दूसरे के सामने होंगी.
- 60-63 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबले में हरियाणा की प्रवीन और रेलवे की मोनिका एक-दूसरे से भिड़ेगी.
- 63-66 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबले में रेलवे की ज्योति व दिल्ली की अंजलि एक-दूसरे के सामने होंगी.
- 66-70 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबला राजस्थान की अरुणाधिति चौधरी व रेलवे की पूजा के बीच होगा.
- 70-75 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबला हरियाणा की स्वीटी व रेलवे की भाग्यवती कचरी के बीच होगा.
- 75-81 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबला हरियाणा की पूजा रानी व रेलवे की नुपूर के बीच होगा.
- 81+ किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबला हरियाणा की नेहा व रेलवे की नंदनी के बीच होगा.
- 48-50 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबला पंजाब की कोमर और रेलवे की अनामिका के बीच होगा.
आयोजक अध्यक्ष व सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अनिल मान ने बताया कि बुधवार को होने वाले फाइनल मुकाबलों के दौरान बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व जेट ऐयरवेज के मालिक अजय सिंह तथा टोकियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलिना बोरगोहेन मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. चीफ गेस्ट के तौर पर हरियाणा के डीजी हेल्थ डॉ. वीना सिंह उपस्थित होंगी. फाइनल में जीतने वाली सभी महिला खिलाड़ी दिसंबर में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में सीधा देश की तरफ से खेल पाएंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!