Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन भी कर सकेंगे सफर

नई दिल्ली। कोरोना काल के बाद ट्रेनों में सफर करने वालों की बढ़ती संख्या को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है. भारतीय रेलवे का यह कदम निश्चित तौर पर यात्रियों के लिए राहत प्रदान करने वाला है. रेलवे ने 26 अक्टूबर से पूर्व मध्य रेलवे के अलग-2 स्टेशनों के बीच चलाई जा रही 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में साधारण श्रेणी (2s) के कुछ आरक्षित डिब्बों को अनारक्षित कोच से बदलने का फैसला लिया है.

TRAIN RAILWAY STATION

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि रेलवे का यात्रियों से अनुरोध है कि वो ट्रेन में सफर के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करें. कोरोना से हालात काबू में होने पर ट्रेनों में सफर करने वालों की संख्या बढ़ रही है और साथ ही त्यौहारी सीजन भी चल रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए अनारक्षित डिब्बों की संख्या बढ़ाई गई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इन ट्रेनों में चलाएं जाएंगे अनारक्षित कोच

  • गाड़ी संख्या 05549/05550 जयनगर-पटना-जयनगर में स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 09 है. इनमें से तीन कोच D-07,D-08 एवं D-09 अब अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या 03331/03332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित श्रेणी के साधारण कोचों की कुल संख्या 06 है. इनमें से 3 कोच D-4,D-5 एवं D-6 अब अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या 03205/03206 सहरसा- पाटलिपुत्र- सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कुल कोचों की संख्या 05 है. इनमें से 3 कोच D-3,D-4 एवं D-5 अब अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या 02567/02568 सहरसा- पटना- सहरसा राज्यरानी स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी (2s) के कोचों की कुल संख्या 17 है. इनमें से 3 कोच D-15, D-16 एवं D-17 अब अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या 03653/03654 जयनगर-दानापुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 09 है. इनमें से 3 कोच D-7,D-8 एवं D-9 अब अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या 03227/03228 सहरसा- राजेंद्र नगर- सहरसा स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 09 है. इनमें से 3 कोच D-15,D-16 एवं D-17 अब अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या 03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 19 है. इनमें से 4 कोच D-16,D-17,D-18 एवं D-19 अब अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या 03243/03244 पटना-भभुआ रोड़-पटना स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 13 हैं. इनमें से 3 कोच D-11,D-12 एवं D-13 अब अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या 03305/03306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 16 है. इनमें से 4 कोच D-13,D-14, D-15 एवं D-16 अब अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या 03329/03330 धनबाद-पटना-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 06 है. इनमें से 3 कोच D-4,D-5 एवं D-6 अब अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या 03347/03348 पटना-बरकाकाना-पटना स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 4 हैं. इनमें से 3 कोच D-2,D-3 एवं D-4 अब अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit