नई दिल्ली । अगर आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) योजना में एकमुश्त राशि जमा करवाना चाहते हैं, तो हम आपको एक ऐसी योजना बताएंगे जिसमें हर महीने आपको पैसे मिलेगे . बता दे कि डाकघर मासिक आय योजना मे 6.6% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज मिलता है. अगर आप साडे ₹400000 एकमुश्त जमा कराते हैं, तो 5 साल बाद आप हर महीने 2475 रुपए कमाएंगे.
जानिए पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना के बारे मे
डाकघर मासिक योजना आपको हर महीने पैसे कमाने का मौका दे रही है. बता दें कि बहुत से लोगों के पास पैसा होता है फिर भी उन्हें यह समझ नहीं आता कि वह इस पैसे को कहां निवेश करें. कुछ लोग अपने पैसों को ऐसी जगह लगाना चाहते हैं जहाँ से उन्हें हर महीने कुछ ना कुछ कैश वापिस मिलता रहे. अगर आप भी ऐसी ही योजना की तलाश कर रहे हैं. तो पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना आपके काम की साबित हो सकती हैं. बता दे कि इस योजना में किसी प्रकार का जोखिम नहीं होता. इस योजना के जरिए आप अपना पैसा ब्याज सहित वापस प्राप्त कर सकते हैं.
इस योजना पर आपको सालाना 6.6% का ब्याज मिलता है. इस योजना के तहत अगर आप 4.5 लाख रूपये एकमुश्त जमा करवाते हैं तो 5 साल बाद आपको हर साल 29,700 रुपए मिलेंगे. वही हर महीने आप 2475 रूपये कमाएंगे. इसके लिए पात्रता अवधि 5 वर्ष है, 5 साल के बाद इससे आपको एक गारंटीड मंथली इनकम होने लगेगी. डाकघर के मासिक बचत कार्यक्रम में 18 साल से अधिक उम्र का हर व्यक्ति अपना खाता खुल सकता है. बता दें कि एक बार में अधिकतम 3 खाताधारकों के साथ खाता खोल सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!