फरीदाबाद । बिजली निगम का राजस्व ग्रेप लागू होने से बढ़ा बिजली आपूर्ति कि माँग बढ़ी : फरीदाबाद में ग्रेप यानि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान जारी हुआ है इसके अंतर्गत अब औधोगिक इकाइयों में जनरेटर का प्रयोग नहीं किया जायेगा जो भी काम होगा बिजली से होगा . यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति की माँगे बढ़ गयी हैं पिछले एक सप्ताह से 10 से 15 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की माँग बढ़ी है .
सामान्य दिनों में बिजली आपूर्ति का राजस्व लगभग 300 करोड़ तक आता था लेकिन ग्रेप लागू होने से 10 फीसदी ज्यादा राजस्व की संभावना है . औधोगिक क्षेत्रों में मरम्मत कार्य को देखते हुए अब सिर्फ रविवार को बिजली कटौती की जाएगी अन्य दिनों में बिजली सामान्य रूप से आएगी.
यदि जिले में बिजली आपूर्ति की बात करें, तो 23 अक्टूबर को 136.31 लाख यूनिट, 22 अक्टूबर को 134.94 लाख, 21 अक्टूबर को 139.38, 20 अक्टूबर को 125.66, 19 अक्टूबर को 125.50 लाख तथा 18 अक्टूबर को 122.95 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति हुई है.बता दे कि ग्रेप बिजली की मांग बढ़ने का मुख्य कारण है. पुरे शहर की औद्योगिक एरिया में जनरेटर का प्रयोग नहीं हो रहा हैं. इसके चलते बिजली का प्रयोग अधिक हो रहा है ।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!