प्याज के भाव छू रहे आसमान, सेब व प्याज दोनों के भाव बराबर,क्या खरीदें लोग ?

गुरुग्राम | सब्जियों के भाव में काफी द्रुत गति से वृद्धि देखने को मिल रही है.  सब सब्जियों में भी सबसे मूलभूत चीज प्याज है जिसके दाम आसमान छू रहे हैं , क्योंकि इसकी कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई है. एनसीआर रीजन में तो यह 100₹/kg बिक ही रही है, साथ ही सामान्य क्षेत्र में भी यह बहुत ऊंचे दामों पर बिक रही है .

Thele Wala

एक तरफ जहाँ लोगों को उम्मीद थी कि नवरात्रि खत्म होने के बाद प्याज के भाव में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी परंतु हुआ इसके विपरीत , क्योंकि प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं .  गुड़गांव के खांडसा रोड़ मंडी एवं झाड़सा मंडी में प्याज 90 से ₹95 किलो बिक रहे हैं वहीं गुरुद्वारा रोड़ मंडी व सेक्टरों में यह 100₹ और कहीं-कहीं इससे भी कुछ ऊपर मिल रहा है. जिससे आम जनमानस के लिए प्याज खरीदना मुश्किल हो गया है. लोगों का कहना है कि अब उनके अनुसार सेब और प्याज एक जैसे ही हो गए हैं इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह अपनी रसोई का बजट कैसे चलाएं ?क्योंकि इतने महंगे भाव में प्याज खरीदना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है.

गुडगांव में ग्रहणी सरोज का कहना है कि उनके घर में 10 दिन में 5 किलो प्याज की खपत हो जाती है, परंतु अब इतने महंगे भाव में उन्हें डेढ़ किलो से ही काम चलाना पड़ रहा है. अगर वह 5 किलो प्याज खरीदती है तो उनका महीने भर का खर्च चल पाना मुश्किल हो जाएगा .इसके साथ ही सर्दियों में जहां 20 से ₹25 किलो प्याज मिल जाते हैं. वहीं यह दाम काफी स्तब्ध करने वाले हैं . खांडसा मंडी व्यापारी रमेश व अन्य इन ऊंचे दामों  का मुख्य कारण एमपी , महाराष्ट्र में प्याज की फसल को खराब होना बता रहे हैं. सरकार को आम जनता की जेब पर विपरीत असर न पड़े इसके लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit