HSSC ने जारी किया हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर मेल परीक्षा का अंतिम रिजल्ट, अभी देखें मेरिट लिस्ट

पंचकुला । आप सभी जानते हैं हरियाणा  कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा Cat. No. 01 तथा Advt. No.03/2021 सब इंस्पेक्टर (मेल)के 400 पदों पर आवेदन मांगे गए थे. 400 पुरुष SI के लिए और 65 महिला SI के लिए थी. आयोग द्वारा इसकी परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित करवाई गई थी. तथा चयनित होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज जांच के लिए बुलाया गया था. आयोग द्वारा अब इस भर्ती का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. चुने गए एसआई की भर्ती की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. एसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह ने बताया कि SI मेल पद पर चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आयोग द्वारा लिखित परीक्षा के बाद पीएसटी, PMT तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

HSSC

400 पदों पर की जाएगी भर्ती

इन 400 पदों की भर्ती में जनरल में से 144, एस सी के 72, बीसीए के 56, बीसीबी के 32, ईडब्ल्यूएस के 40, इएसऍम( जनरल)के 28, इएसऍम एससी के 8, इएसऍम बीसीबी के 12, ईएसऍम बीसीए के 08 पदों पर तय हुई है. हर वर्ग के उम्मीदवारों को वेटिंग सूची में डाला गया है. ऐसे पात्र जो खाली होंगे उन पर वेटिंग के पात्रों को लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

100 अंको की मेरिट लिस्ट

आयोग द्वारा 80 अंकों की लिखित परीक्षा ली गई है. सोशल इकनोमिक क्राइटेरिया के 10 अंक और एडिसनल क्वालिफिकेशन के 10 अंक तय किये गए हैं.जनरल की मेरिट लिस्ट 66.60 , SC की 60.80,BCA की 63.40 तथा BCB की 65.60 और Ews की 65.80 पर रही.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit