CBSE ने छात्रों को दी परीक्षा सम्बंधित बडी राहत,जानें क्या ?

नई दिल्ली | कोरोना संक्रमण के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई लंबे समय से बाधित हो रही है, क्योंकि इस बार उन्हें स्कूल में कक्षाएं लगाने का मौका नहीं मिला है . इसको मद्देनजर रखते हुए सीबीएसई या अन्य शिक्षा बोर्ड छात्रों को हर सुविधा मुहैया करवा रहे हैं ताकि उनकी पढ़ाई सामान्य गति से चलती रहे.

छात्रों की मदद के लिए सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं व 12वीं के लिए सैंपल पेपर डाल दिए हैं. जिसमें बताया गया है कि इस तरह के पेपर 2020-21 की बोर्ड परीक्षा में पूछे जाएंगे. इसलिए छात्र इनको मॉडल पेपर मानकर अपनी तैयारी को सही दिशा दे सकते हैं . अब तक छात्र इस असमंजस में फंसे हुए थे कि इस बार का पेपर कैसा आएगा ?

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

CBSE

उन्हें किस दिशा में अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहिए? परंतु अब सीबीएसई ने जब यह पेपर साइट पर डाल दिए हैं तो विद्यार्थियों को इसे समझने में काफी आसानी होगी. छात्र दसवीं व बाहरवीं के सभी विषयों के पेपर cbseacademic.nic.in पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं.

वही सीबीएसई ने इन सैम्पलपेपरों के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया है कि इस बार का पेपर पिछले सालों की तुलना में 10 फ़ीसदी छोटा बनाया गया है. जिससे विद्यार्थियों को ज्यादा परेशानी ना हो ,परन्तु यह केवल इस बार की परिस्थितियों को देखते हुए किया गया है. आगामी परीक्षाओं का सन्चालन पुराने पैटर्न के साथ ही करवाया जाएगा. साथ ही इस बार का 12वीं व 10वीं का पेपर कॉम्पिटेंसी बेस्ड लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

यानी क्षमता आधारित होगा. इसके साथ ही बोर्ड द्वारा यह भी पहले से स्पष्ट कर दिया गया है कि इस बार दसवीं के पेपर में मैथ विषय में चॉइस बेस्ड क्वेश्चन हटा लिए गए हैं एवं 12वीं व 10वीं में कुछ सब्जेक्ट में प्रश्नों के अंकों की संख्या के साथ भी फेरबदल किया गया है .जिसे छात्र सीबीएसई की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. अतः इससे परीक्षार्थियों को अपनी तैयारी की सही रणनीति बनाने में मदद मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit