अब पराली जलाने वालों की खैर नहीं, हरियाणा सरकार ने तैयार की यह प्लानिंग

पंचकूला । हरियाणा सरकार ने धान के अवशेष (पराली) जलाने को लेकर सख्ती बरतने की तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश सरकार द्वारा पराली जलाने के मामलों को लेकर प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के लिए ‘ऑनलाइन डाटा कलैक्शन मॉड्यूल’ तैयार किया गया है. एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पराली जलाने से होने वाले पर्यावरण प्रदुषण को लेकर हरियाणा सरकार गंभीर है और इसकी रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

PRALI

उन्होंने कहा कि इसकी निगरानी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. इसके अलावा सरकार द्वारा फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए किसानों को मशीनें उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही ‘ऑनलाइन डाटा कलैक्शन मॉड्यूल’ की निगरानी के लिए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिन्हें हर रोज इस बारे में अपडेट देनी होगी.

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार अनेक प्रयास कर रही है. सरकार फसल अवशेष प्रबंधन हेतु किसानो को सब्सिडी पर मशीनें उपलब्ध करवा रही है. इसके अलावा पराली न जलाने वाले किसानों को प्रति एकड़ 1 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही पराली जलाने से होने वाले पर्यावरण प्रदुषण को लेकर भी किसानों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान पराली जलाता हुआ पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit