Happy Diwali 2021 Images | अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व दीपावली (Deepawali 2021) 4 नवंबर को गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. हिंदू धर्म का ये बहुत बड़ा त्योहार माना जाता है. धनतेरस के दिन से इस महापर्व की शुरुआत होती है और ये भाई दूज तक चलता है. पंचदिवसीय इस त्योहार में कार्तिक मास की अमावस्या को मां लक्ष्मी और गणपति की पूजा की जाती है.
इस दिन को बड़ी दीपावली के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन हर घर में दीपक जलाए जाते हैं, जिससे सारा वातावरण रौशन हो जाता है. सुबह से ही लोगों की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो जाता है. इस खास मौके पर हम भी आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे संदेश जिनको भेजकर आप भी अपनों को इस पर्व की बधाई दे सकते हैं.
Happy Diwali 2021 Images HD
1. दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली
2. हर दुआ हो कुबूल,
न जाए कोई खाली,
लक्ष्मी माँ की कृपा रहे,
हो शुभ सबकी दिवाली।
आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं।
3. दीपावली का यह पावन त्यौहार ,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार ,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार ,
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!
4. दीए की रोशनी से,
सब अन्धेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि आप जो चाहो,
वो सब खुशी मंज़ूर हो जाए,
दिवाली 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं.
5. रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली ,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली
6. कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार ।
॥ शुभ दीपावली ॥
Happy Diwali 2021 Images HD
7. पल पल से बनता है अहसास,
अहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनता है रिश्ता,
और रिश्ते से बनता हैं कोई खास
हैप्पी दिवाली 2021
8. दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनियां उजालों से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो!
शुभ दीपावली !
9. दीपावली की शुभ बेला में,
अपने मन का अन्धकार मिटाएं,
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं,
दीपों का ये त्योहार मनाएं.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.