रेवाड़ी । इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर ने विश्वविद्यालय से संबद्ध रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ जिले के महाविद्यालयों में बीएड तथा एमएड में सत्र 2021-22 के लिए फर्स्ट इयर के लिए एडमिशन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया है.
योग्य विद्यार्थी काउसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य कैटगरी के अभ्यर्थियों के लिए ऑन लाइन-कम-पंजीकरण काउंसलिंग फीस 1000 रुपए तथा एससी, बीसी (नॉन क्रीमी लेयर), डिफरंटली ऐबल्ड पर्सन के लिए 625 रुपए की फीस निर्धारित की गई है. एडमिशन फीस केवल ऑन लाइन माध्यम से ही जमा की जाएगी.
राजकीय/अराजकीय महाविद्यालयों में बीएड में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक किए जा सकेंगे. वहीं सेल्फ के लिए भी 16 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. एमएड में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन एक दिसंबर 2021 से एक जनवरी 2022 तक किए जा सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!