चंडीगढ़ । चंडीगढ़ जेल विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों में जेल वार्डर, जेल असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, वेलफेयर ऑफीसर, मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट, साइकोलॉजिस्ट,कारपेंटर मास्टर, इलेक्ट्रिशियन, टीचर, ड्राइवर,स्टोरकीपर एवं कई अन्य पद शामिल हैं.इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करने होंगे. यह सारी भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएंगी. ध्यान रहे इन पदों के लिए सिर्फ एक्स सर्विसमैन ही आवेदन भेज सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है वो इस खबर को अंत तक देखे आगे सारी जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन भेजने का पता, इत्यादि सारी जानकारी दी गई है.
महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Date)
आवेदन शुरू होने की तारीख ( Form Starting Date)
इन पदों पर आवेदन 20 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके हैं.
आवेदन करने की अंतिम तारीख ( Last Date To Apply)
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है.
इंटरव्यू की तारीख ( Date Of Interview )
इंटरव्यू की तारीख के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है इसके लिए उम्मीदवार लगातार ऑफिशल नोटिफिकेशन देखते रहे.
आवेदन शुल्क ( Application Fee)
किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है अर्थात यह भर्तियां निशुल्क की जाएंगी.
कुल पद ( Total Post)
कुल 101 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
पदों का विवरण ( Explanation of Posts)
- वार्डर -83 पद
- Male- 73 पद
- Female – 10 पद
- असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट -02 पद
- वेलफेयर ऑफिसर – 02 पद
- मेडिकल ऑफिसर – 01 पद
- फार्मासिस्ट – 02 पद
- साइकोलॉजिस्ट – 01 पद
- कारपेंटर मास्टर – 01 पद
- पोलिस मास्टर – 01 पद
- इलेक्ट्रिशियन – 01 पद
- टेलरिंग एंड एंब्रायडरी मास्टर – 01 पद
आयु सीमा ( Age Limits )
उम्मीदवारों की आयु सीमा एक्स सर्विसमैन नियमों के अनुसार तय की गई है.
कार्यस्थल ( Job Location )
चयनित उम्मीदवारों को चंडीगढ़ में कार्य करना होगा.
चयन प्रक्रिया ( Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें ( How To Apply)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन भेजने होंगे. आवेदकों को अपना आवेदन फार्म भर कर दिए गए पते पर भेजना होगा.
आवेदन भेजने का पता ( Address To Send Application Form)
Superintendent Model Jail, Sector-51, Chandigarh-160047
आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज ( Documents Attached With Application Form)
- आधार कार्ड
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र (यदि संभव हो तो )
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र
- एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
Note: आवेदकों को ध्यान रहे कि इन पदों पर सिर्फ एक्स सर्विसमैन ही अपने आवेदन भेज सकते हैं. और ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना को पढ़े. आवेदन फार्म और अधिसूचना का लिंक नीचे दिया गया है, आवेदक यहां से भी अपना अप्लीकेशन फार्म प्राप्त कर सकते हैं.
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश ( Other Important Instructions )
आवेदन फार्म साफ तथा स्पष्ट शब्दों में भरा जाए.
आवेदन फार्म में किसी भी प्रकार की कटिंग या राइटिंग ना करें.
आवेदन के साथ मूल दस्तावेजों की प्रतियों को भेज दे. मूल दस्तावेजों को भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है.