नई दिल्ली | अगर आप भी 1 साल के पैसों का निवेश कर अच्छा ब्याज पाना चाहते हैं. तो हम आपको आज कुछ बैंक के एफडी रेट्स के बारे में बताएंगे. जिससे आपको सिर्फ 1 साल में बैंक एफडी पर ज्यादा मुनाफा मिल सके. बता दें कि वर्तमान समय में सरकारी और प्राइवेट समेत सभी बैंक फिक्स डिपाजिट कराने का ऑप्शन देते हैं. तो ऐसे में एफडी कराने से पहले आप टॉप टेन बैंकों की ब्याज दर अवश्य ही चेक करें. जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिल सके. हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, पीएनबी बैंक समेत टॉप 10 बैंकों के बताएंगे.
टॉप 10 बैंक के एफडी रेट्स
SBI – 5.00 फीसदी
ICICI Bank – 3.75 फीसदी
HDFC Bank – 4.90 फीसदी
PNB – 5.00 फीसदी
Canara Bank – 5.10 फीसदी
Axis Bank – 5.10 फीसदी
Bank of Baroda – 4.90 फीसदी
IDFC First Bank – 5.50 फीसदी
Bank of India – 5.00 फीसदी
Punjab and Sind Bank – 7.00 फीसदी
वहीं इसके अलावा सीनियर सिटीजंस की बात करें, तो इन लोगों को आम जनता के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है. अगर आप भी 1 साल के लिए अपने मां-बाप या फिर किसी बुजुर्ग इंसान के लिए बैंक एफडी कराएंगे तो उस पर ब्याज मिलने वाले रेट्स अलग है. बता दें कि अधिकतर बैंक जनता के मुकाबले सीनियर्स को 0.50 फीसदी ब्याज का फायदा देते हैं.
Senior Citizen Bank FD Rates
SBI – 5.50 फीसदी
ICICI Bank – 3.75 फीसदी
HDFC Bank – 5.40 फीसदी
PNB – 5.50 फीसदी
Canara Bank – 5.60 फीसदी
Axis Bank – 5.75 फीसदी
IDFC First Bank – 6.00 फीसदी
Bank of India – 5.50 फीसदी
Punjab and Sind Bank – 7.50 फीसदी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!