चंडीगढ़ । केन्द्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा वैट कम करने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. हरियाणा में आज यानि 7 नवंबर को पेट्रोल की कीमत 95.30 रुपए व डीजल की कीमत 86.53 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
वहीं राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 94.23 रुपए तथा डीजल की कीमत 80.90 रुपए प्रति लीटर हो गई है. तेल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि ने आम लोगों को परेशानी में डालने का काम किया है. वाहन चालकों का कहना है कि इतने महंगे पेट्रोल-डीजल के दाम से अब तो गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है.
जानिए आपके शहर में कितना हैं दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं.इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की अधिकारिक वेबसाइट से मिल जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!