पंचकुला। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी (HSSC) द्वारा ग्राम सचिव के पदों के लिखित परीक्षा और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख बता दी गई है. जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वह HSSC की अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ग्राम सचिव के पदों के लिए परीक्षा 26 दिसंबर से 28 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी.
इसके अतिरिक्त उम्मीदवार सीधे लिंक https://www.hssc.gov.in/index पर क्लिक करके भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार भी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ग्राम सचिव के 697 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. उम्मीदवारों को दो अभी की रंगीन फोटो ( एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा विधिवत सत्यापित मार्क बी पर एडमिट कार्ड चिपका हुआ) और एक आईडी प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड,पासपोर्ट आदि परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा.
ऐसे करें ग्राम सचिव एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले आवेदकों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा.
- उसके बाद जहाँ पर लिखा हो आवश्यक विवरण दर्ज करे वहां पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जायेगा.
- उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे तथा भविष्य की आवश्यकता के अनुसार भी सेव कर ले तथा प्रिंट आउट निकलवा ले.