फरीदाबाद | सोमवार को बरोदा के उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी जोगेंद्र मलिक के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि दूसरों को नौकरियाँ दिलाकर वे खुद कैद की सजा भुगत रहें हैं. उनकी दस साल की सजा कब की पूरी हो चुकी है लेकिन उन्हें छोड़ा नहीं जा रहा है.
चौटाला ने यह भी कहा कि उपचुनाव में भाजपा और जजपा गठबंधन कि हार होने से दोनों पार्टियों में भगदड़ का माहौल होगा. नए कृषि कानून का विरोध करते हुए चौटाला ने कहा कि किसान खुशहाल तो सब मालामाल और किसान कंगाल तो देश का बुरा हाल उनके कहने का मतलब था कि यह कृषि कानून किसान के हित में नहीं है.
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यदि वे सत्ता में आये तो अपने पिता का सपना जो कि प्रत्येक व्यक्ति को रोजी, रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा और चिकित्त्सा कि व्यवस्था सरकार के स्तर पर हो. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि चौ. देवीलाल ने बच्चों को शिक्षा देने के लिए स्कूल में बुलाने के लिए बच्चों को रोज एक रूपये देने कि स्कीम शुरू की थी. लेकिन, इस कोरोना काल में जब बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं सरकार ने उल्टा बच्चों से पैसे ले लिए. उनकी इन बातों से लग रहा है कि पूर्व सीएम एक बार फिर सत्ता में आना चाहते हैं. देखना यह है कि इनेलो प्रत्याशी जोगेंद्र मलिक उपचुनाव में अपना कितना असर दिखाते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!