हिसार | हरियाणा के हिसार के सेक्टरों में विकास कार्यों की शुरुआत होने जा रही है. हिसार जिले के सेक्टर 13, सेक्टर 16-17, सेक्टर 9-11, तारा नगर, विश्वास कॉलोनी, साउथ सिटी और श्याम विहार की आम जनता की विभिन्न समस्याओं और भविष्य में होने वाले विकास कार्यों को नगर निगम की प्रस्तावित बैठक में सामने रखने के लिए पार्षद ग्रोवर ने सेक्टरवासियों के साथ विचार-विमर्श किया. इस प्रकार विकास कार्यों में आम जनता की भूमिका व विचारों को भी पूरा महत्व दिया जा रहा है.
जनसाधारण के मार्गदर्शन में होंगे विकास कार्य
पार्षद ने सेक्टरों के विकास के लिए सेक्टर में क्या-क्या कार्य होने चाहिए, इसके लिए वार्डवासियों की राय ली. उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों के मार्गदर्शन को संज्ञान में लेकर ही मीटिंग का एजेंडा तैयार किया जा रहा है ताकि आप वार्डवासियों के अनुरूप ही सभी कार्य बिना किसी रुकावट के करवाए जा सकें. सेक्टरवासियों के विचारों व इच्छाओ को भी महत्व दिया जा रहा है जो निःसन्देह सराहनीय है.
सेक्टरवासियों की विभिन्न समस्याएं
सेक्टरवासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके बारे में उन्होंने पार्षद से चर्चा की. सेक्टरवासियों ने पार्षद को बताया कि सेक्टरों में सीवरेज के ओवरफ्लो की समस्या बहुत ही गम्भीर बनी हुई है. इसके अतिरिक्त बेसहारा गायों, बन्दर और कुत्तों से सेक्टरवासी बेहद परेशान हो चुके हैं. प्रतिदिन सेक्टरवासी इनके हमले से घायल हो रहे हैं. साथ ही पार्षद ने सेक्टर 16- 17 में विभाग की खाली पड़ी जगह और प्लॉट की हालत का मौके पर जाकर जायजा लिया. इन स्थानों पर झाड़ और जंगलात की सफाई न होने के कारण जंगली जीव निकल रहे हैं.
सेक्टर वासियों की मांगे
सेक्टर के विकास कार्यों को लेकर लोगों ने वार्ड में लाइब्रेरी, महिला योग व सत्संग स्थल, सीनियर सिटीजन क्लब व इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग रखी है. सेक्टरवासियों ने सेक्टर के पार्क समितियों को मासिक भत्ते को शहर के अन्य कॉलोनियों के पार्क के बराबर करने की मांग की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!