अनुबंध पर लगें कम्प्यूटर कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इतने रुपए बढ़ा वेतन

पंचकूला । हरियाणा की मनोहर सरकार ने अनुबंध आधार पर कार्यरत कम्प्यूटर कर्मचारियों को फेस्टिवल सीजन पर बड़ी खुशखबरी दी है. प्रदेश सरकार ने विभिन्न सरकारी महकमों में अनुबंध आधार पर कार्यरत कम्प्यूटर कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का तोहफा दिया है. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सरकारी महकमों में अनुबंध आधार पर कार्यरत बेब डिजाइनर, प्रोग्रामर व डाटा एनालिस्ट, नेटवर्क इंजिनियर और सिस्टम एनालिस्ट के वेतनमान में करीब 4500 रुपए से लेकर 5200 रुपए तक का इजाफा किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

Webp.net compress image 11

प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव ने बुधवार को कम्प्यूटर प्रोफेशनल की कुछ कैटेगरी में वेतनमान में वृद्धि को लेकर पत्र जारी कर दिया है. प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्ष, मंडलायुक्त, बोर्ड निगमों के चैयरमेन और प्रशासक तथा हाईकोर्ट व विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को जारी पत्र में कहा गया है कि संशोधित वेतनमान 1 अप्रैल 2020 से लागू माना जाएगा.

वहीं वेतनमान में वृद्धि को लेकर हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण लाल व हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफेशनल संघ के प्रदेश महासचिव हवा सिंह ने हरियाणा की मनोहर सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि विगत जनवरी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस मामले को लेकर मुलाकात की थी और आज हमारी मांग पूरी करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का तहदिल से स्वागत करते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

यह रहेगा संशोधित वेतन

पद का नाम – श्रेणी वेतन (रुपये में)

1. वेब डिजाइनर– तीन साल तक का अनुभव – 22,000

बेव डिजाइनर- तीन से आठ साल तक का अनुभव – 24,000

बेव डिजाइनर- आठ वर्ष से अधिक – 26,000

2. प्रोग्रामर, डेटा विश्लेषक – दो साल तक का अनुभव – 29,500

प्रोग्रामर, डेटा विश्‍लेषक- दो साल से अधिक का अनुभव – 31,850

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

3. नेटवर्क इंजीनियर– तीन साल तक का अनुभव – 29,500

नेटवर्क इंजीनियर- तीन साल से अधिक अनुभव – 31,850

4. सिस्टम एनालिस्ट– प्रोग्रामर के रूप में पांच साल का अनुभव – 44,250

5. सीनियर सिस्टम एनालिस्ट– सिस्टम एनालिस्ट के रूप में पांच साल का अनुभव – 45,900

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit