CM विंडो की सभी पेंडिंग शिकायतें 10 दिनों में निपटाने के आदेश, जाने विस्तार से

हिसार | सामान्य रूप से आम जनता की बातों-शिकायतों पर कोई ध्यान नही देता, सभी कार्य देरी से होतें हैं और लंबे समय तक पेंडिंग में चलते रहते हैं. हिसार CM विंडो पर प्रतिदिन अनेकों शिकायतें आती हैं लेकिन इन शिकायतों का निपटान समय पर नहीं किया जाता. अभी भी हिसार CM विंडो पर बहुत सी शिकायतों का निपटान पेंडिंग चल रहा है. अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर खुद शिकायतों पर नजर रख रहे हैं, इसलिए शिकायतों का निपटान कार्य तेज हो गया है.

Haryana CM Press Conference

जन सुरक्षा, शिकायत व सुशासन सलाहकार और CM विंडो के प्रभारी अनिल राव ने निर्देश दिए हैं कि CM विंडो पर आई शिकायतों का निपटान प्राथमिकता के साथ किया जाए. उन्होंने कहा है कि अब CM विंडो की निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कर रहे हैं, इसलिए विंडो पर आने वाली शिकायतों का समाधान तत्परता के साथ किया जाए और अगले दस दिनो में CM विंडो की सभी शेष बची शिकायतों का निपटान करवाना सुनिश्चित करें.

वे सोमवार को लघुसचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक कर CM विंडो, पब्लिक सेफ्टी, ग्रीवेंस और गुड गवर्नेस से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में आयुक्त मंडल हिसार विनय सिंह, उपायुक्त हिसार डॉ. प्रियंका सोनी, उपायुक्त सिरसा रमेश चंद्र बिढ़ाण, उपायुक्त जींद आदित्य दहिया, उपायुक्त फतेहाबाद डॉ. नरहरि सिंह बांगड़, SP हिसार बलवान सिंह राणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit