ज्योतिष डेस्क | जब भी हम किसी बात को बहुत ज्यादा सोचते रहते हैं या उस बात को लेकर टेंशन में रहते हैं तो कभी-कभी वही बुरी बातें हमारे सपनों में आ जाती हैं. लेकिन यदि आपको लगातार ऐसे बुरे बुरे सपने परेशान कर रहे हैं तो यह किसी बड़ी अनहोनी का अंदेशा भी हो सकता है. इसलिए यदि आपको एक या दो दिन नहीं बल्कि लगातार ऐसे बुरे बुरे सपने परेशान करें तो यहां पर बताए गए उपायों को श्रद्धा से करें. मान्यता है कि इन उपायों को करने से सभी अनहोनी टल जाती हैं. तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
बुरा सपना देखते ही नींद खुलने पर तुरंत सो जाएं
कई बार जब कोई बुरा सपना आता है तो हमारी नींद झट से खुल जाती है और हम दोबारा सोने की बजाय, उठकर उन्हीं बुरी बातों के बारे में सोचते रहते हैं जिससे उस बुरी घटना के घटने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है. अग्नि पुराण के अनुसार यदि कोई बुरा सपना देखने से नींद खुल जाए तो फिर उस बात को सोचने की अपेक्षा तुरंत दोबारा सो जाना चाहिए. ऐसा करने से वह बुरा सपना या बुरी बात हमारे दिमाग से निकल जाती है और उसके घटित होने की संभावना भी बहुत कम हो जाती है. इसके साथ-साथ सुबह उठकर हमें वह सपना याद भी नहीं रहता और मन शांत रहता है और हमारा दिन अच्छे से बितता है.
करे ब्राह्मणों की पूजा
हमारे वेदों-पुराणों में ब्राह्मणों को पूजनीय माना गया है. ब्राह्मण भगवान ब्रह्मदेव के मुख से उत्पन्न हुए हैं .पुराणों में सबसे ऊंचा स्थान ब्राह्मणों का ही है. ऐसा माना जाता है कि मनुष्य को उसके कर्मों के अनुसार ही अच्छे या बुरे सपने आते हैं. यदि आप बुरे सपनों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज से ही ब्राह्मणों की पूजा करना आरंभ कर दें. ब्राह्मण की पूजा करने से मनुष्य को सभी बुरे कर्मों से मुक्ति मिलती है और उसके स्वपनदोष का भी विनाश हो जाता है. आप ब्राह्मणों को दान देने व उनकी पूजा करने से सभी समस्याओं से बच सकते हैं.
नियमित रूप से करें हवन
हमारे आस पास बहुत सारी नेगेटिव एनर्जी होती है. यह जानकर आपको बहुत हैरानी होगी कि कई बार हमारे सभी बुरे सपनों का कारण हमारे आसपास फैली नेगेटिव एनर्जी अथवा नकारात्मक ऊर्जा भी होती है. इन नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने का सबसे सटीक उपाय होता है- हवन. इसलिए हमें नियमित रूप से घर में तिल का हवन करना चाहिए. हवन के धुएं से वातावरण शुद्ध होता है और आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जिस घर में नियमित रूप से हवन किया जाता है वहाँ देवी-देवताओं का वास माना जाता है.
सूर्य देव को चढ़ाएं जल
हिन्दू धर्म में सूर्य को जल अर्पित करना अत्यंत महत्वपूर्ण एवं शुभ माना गया है. माना जाता है कि यदि सूर्य देवता को नियमित रूप से जल चढ़ाया जाए तो सभी बुरे सपनों से छुटकारा पाया जा सकता है. सूर्य को जल अर्पित करते समय जल की जो बूंदे मनुष्य के शरीर पर पड़ती है, वह मनुष्य के शरीर व आत्मा दोनों को शुद्ध कर देती है. हर रोज़ सूर्य को जल अर्पित करने से मन के विचार भी शुद्ध होते हैं और कोई बुरे सपने भी परेशान नहीं करते.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!