बिजली निगम ने उपभोक्ताओं के लिए शुरू की यह खास सुविधा, नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

गन्नौर । बिजली निगम ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक और सुविधा शुरू की है. इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण उपभोक्ताओं को होगा. बिजली बिल का भुगतान करने के लिए अब ग्रामीण उपभोक्ताओं को निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और उपभोक्ता अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जा कर अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे.

Electricity Board

अब लगभग सभी गांवों में सीएससी सेंटर है जहां उपभोक्ता अपनी सहुलियत के अनुसार पहुंच कर बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. इस सुविधा के शुरू होने से उपभोक्ताओं का लंबी-लंबी लाइनों में लगने वाला समय भी बचेगा. बिजली निगम के अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताओं को लगातार सुविधा प्रदान करने के लिए हम प्रयासरत हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में खुली अटल कैंटीन, मिलेगा मात्र 10 रूपए में भरपेट स्वादिष्ट खाना; महिलाओं के हाथ रहेगा पूरा जिम्मा

जितना बिल होगा उतना ही चुकाना होगा

इस योजना के तहत सीएससी संचालक उपभोक्ताओं से बिजली बिल के भुगतान के नाम पर एक्स्ट्रा चार्ज नहीं वसूलेंगे. सीएससी संचालक जितना बिल होगा उतना ही बिल लेंगे क्योंकि बिल कलेक्शन करने के लिए सीएससी संचालक को भुगतान बिजली निगम द्वारा किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज न देना पड़े. सीएससी सेंटर पर बिजली बिल का भुगतान होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पुष्टि के लिए मैसेज आएगा ताकि किसी तरह के फ्रॉड की संभावना न बनें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

उपभोक्ताओं को होगी सुविधा

बिजली निगम के सब- अर्बन सब-डिवीजन एसडीओ आदित्य कुंडू ने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से उपभोक्ताओं को समय की बचत होगी और साथ ही निगम कार्यालय में चक्कर लगाने से भी मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि सीएससी सेंटर के अलावा किसी अज्ञात व्यक्ति से बिजली बिल का भुगतान न करवाएं,आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit