भिवानी | सेना में भर्ती होने का बहुत से युवाओं का सपना होता है. और यही कारण है कि बड़ी संख्या में उम्मीदवार सेना भर्ती में हिस्सा लेते हैं. सेना की तरफ से समय-समय पर भर्ती रैलियां, फिजिकल टेस्ट, कॉमन एंट्रेंस एग्जाम कराए जाते हैं ताकि सिपाही पदों पर भर्तियां हो सके. इसी के चलते 28 नवंबर 2021 को कॉमन एंट्रेंस परीक्षा होनी थी. लेकिन भारतीय सेना द्वारा सिपाही GD, सिपाही ( TECH), सिपाही TDN 10th, सिपाहीTDN 8th, NA/NA ( VET) और CLK / SKT पदों के लिए होने वाले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम ( CEE) जो 28 नवंबर 2021 को रद्द कर दिया है..
परीक्षा को रद्द करने का कारण COVID -19 बताया जा रहा है.तथा कहा गया है कि परीक्षा की नई तारीख बाद में घोषित होगी. कॉमन एंट्रेंस परीक्षा और कुछ नहीं बल्कि सिपाही पद पर उम्मीदवारों के चयन का एक चरण होता है.कोविड -19 एक प्राकृतिक घटना है. पहले भी अक्टूबर के महीने में ARO रैली, और सिपाही जीडी, सिपाही( TECH), सिपाही TDN 10th, इत्यादि की परीक्षा रद्द की गई थी. इसीलिए सभी उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह लगातार कॉमन एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी करते रहे. बोर्ड द्वारा जल्द ही नई परीक्षा तिथि घोषित होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!