हरियाणा सरकार ने निवेशकों को दी छूट, ऑटोमोबाइल सेक्टर तथा अन्य उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा

गुरुग्राम | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘हरियाणा इंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर’ की मीटिंग में कई प्रमुख फैसले लिए है. हरियाणा के गुरुग्राम में यह बैठक हुई जिसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई निर्णय लिए गए हैं.

FotoJet 3

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस प्रकार की मीटिंग हर महीने होती हैं. जिसमें यह विचार किया जाता है कि निवेशकों को उनकी मांग के अनुसार छूट देने पर विचार किया जा सके. इस मीटिंग में निवेशकों के छोटे प्रोजेक्ट तथा मेगा प्रोजेक्ट के संदर्भ में विचार किया जाता है. निवेशकों की मांग के अनुरूप तथा सरकारी पॉलिसी को ध्यान में रखकर विशेष छूट दी जाती है.

जानिए मीटिंग में लिए गए विशेष विशेष निर्णय के बारे में

खरखोदा में मारुती की कंपनी को उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि मारुति उद्योग की मांग के अनुसार जमीन के मूल्य में उन्हें छूट दी गई है. हालांकि यह छूट सरकारी पॉलिसी के अनुरूप ही दी गई है. मारुति उद्योग स्थापित करने के लिए 900 एकड़ जमीन की डील को फाइनल कर दिया गया है. जिसमें सरकार ने स्पेशल छूट देते हुए यह प्रपोजल रखा है कि यदि 45 दिन के अंदर पेमेंट कर दी जाती है तो उसमें 10% छूट दे दी जाएगी. इसके साथ ही कुछ और कंसेशन भी दिए गए हैं. इसका मुख्य उद्देश्य ऑटोमोबाइल उद्योग को प्रदेश में बढ़ाना है.

दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट ग्रासिन पेंट्स का है, सीएम ने बताया कि पेंट का उद्योग स्थापित करने के लिए 70 एकड़ जमीन देने की बात पहले रोहतक में चल रही थी किंतु उद्योग का अधिक कच्चा माल पानीपत से प्राप्त होता है इसलिए पानीपत में 70 एकड़ जमीन देने को फाइनल कर दिया गया है. जिसके फलस्वरूप निवेशक को  कुछ छूट भी दी गई है.

इन सभी मुख्य निवेशकों को छूट देने के साथ कुछ अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नहीं उद्योग स्थापित होने से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा इन उद्योगों की जल्द स्थापित होने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit