दिल्ली एनसीआर में विदेशी तर्ज पर बसाए जा रहे है 3 नए स्मार्ट शहर

नई दिल्ली । जल्द ही आप ऐसे शहरों में रहने के लिए तैयार हो जाओ, जहां मकान के पास ही आपका ऑफिस होगा. रोजगार करने के लिए आपको दर-दर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी. बता दे कि विदेशी तर्ज पर दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के पास ही तीन ऐसे हाईटेक शहर बसाने  की योजना तैयार की गई है, जहां की सड़कें पूरी तरह जाम से फ्री होंगी. साथ ही टूटी फूटी सड़कों के स्थान पर नई चमाचम सड़के देखने को मिलेगी.

flat

दिल्ली एनसीआर में बसाए जाएंगे 3 नए शहर

सपनों जैसे यह शहर यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे बसाए जा रहे हैं. जिसका पूरा डिजाइन विदेशी कंपनी द्वारा तैयार किया जा रहा है. बता दे कि आने वाले कुछ सालों में इन घरों में रहने वाले लोगों को ऐसा लगेगा कि वह भारत में नहीं, बल्कि विदेश में रहने लगे हैं. तमाम सुविधाओं से लैस यह शहर दिल्ली के नजदीक बनाए जाने की योजना चल रही है. इसमें एक नया शहर वृंदावन, जो अब पूरी तरह से हाईसेक सिटी के तौर पर दिखाई देगा. इसके अलावा दो और बड़े शहर भी बसाए जा रहे हैं. वही यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे 3 नए शहर बसाने की तैयारी चल रही है. विदेशी कंपनी को नए शहरों की डीपीआर तैयार करने का कार्य दिया गया है. वही यमुना एक्सप्रेसवे डेवलपमेंट अथॉरिटी नए शहर बसाने के प्लान पर भी काम कर रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

यह तीन शहर होंगे टप्पल बाजना, नया वृंदावन और एक शहर आगरा की सीमा पर बसाया जाएगा. बता दें कि नए शहरों की डीपीआर तैयार करने के लिए 20 से ज्यादा कंपनियों ने प्रेजेंटेशन दी थी. नए शहरों में सड़कों पर ट्रैफिक रेड लाइट नहीं होगी. कमर्शियल वाहनों के लिए अलग लाइन होगी. वही बिजली के तार अंडर ग्राउंड होंगे. पानी की निकासी के लिए खुले नाले भी नहीं होंगे. सीवरेज के पानी को ट्रीट करने के बाद पौधों को सींचने में इस्तेमाल किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

अथॉरिटी  के अफसरों ने बताया कि टप्पल- बाजना अर्बन सेंटर को कुल 11104 हेक्टेयर जगह में बसाया जाएगा. इसमें से 1794.4 हेक्टेयर जमीन बिजनेस करने के लिए छोड़ी जाएगी. वही वृंदावन शहर को 9350 हेक्टेयर में बसाया जाएगा. नए शहरों में 731 हेक्टेयर जमीन पर सिर्फ पर्यटन जॉन बनेगा. तीनों ही शहरों को एक पैटर्न पर बसाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit