नई दिल्ली । दुनिया के कई देशों में कोरोना महामारी फिर से लोगों को डरा रही है. चीन, अमेरिका समेत कई देशों में कोरोना संक्रमित केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. महामारी से हालात बेकाबू न हों जाएं , इसलिए ऐतिहात के तौर पर इन देशों ने कई तरह की पाबंदियां लगा दी है. दुनिया-भर में कोरोना संक्रमित केसों की संख्या का आंकड़ा 25 करोड़ के पार पहुंच गया है जबकि 51 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
चीन ने विश्वविद्यालय में लगाया लॉकडाउन
चीन ने झुआंगे विश्वविद्यालय में संक्रमण के कई मामले सामने आने पर करीब 1500 छात्रों को उनके हॉस्टल में सीमित करने का निर्देश दिया है. सैकड़ों की संख्या में छात्रों को होटलों में क्वार्टाइन किया गया है और उनके स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. फिलहाल यें छात्र ऑनलाइन कक्षाएं लें रहें हैं.
आस्ट्रिया की सरकार ने लगाया अनोखा लॉकडाउन
आस्ट्रिया की सरकार ने देश में कोरोना संक्रमित केसों की संख्या को देखते हुए एक अनोखा लॉकडाउन लगा दिया है. एक विदेशी न्यूज़ पेपर में छपी खबर के मुताबिक यह लॉकडाउन उन लोगों के खिलाफ लगाया गया है जिन्होंने अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई है. देश में ऐसे लोगों की संख्या 90 लाख के आसपास है. ऐसे लोगों को केवल खरीददारी करने, टीकाकरण करवाने और जरुरी काम से ही घर छोड़ने की इजाजत दी जा सकेगी.
रुस में 1,211 लोगों की मौत
रूस में भी कोरोना महामारी से हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं. विदेशी न्यूज़ पेपर में छपी खबर के मुताबिक रुस में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 38,420 नए केस दर्ज हुएं हैं, जबकि 1,211 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई है. इसके साथ ही रुस में संक्रमित केसों की संख्या बढ़ कर 9,109,094 हों गई है.
ब्रिटेन ने बढ़ाया बूस्टर डोज का दायरा
संक्रमित केसों की संख्या में हों रहें इजाफे को देखते हुए ब्रिटेन ने कोविड रोधी वैक्सीन के बूस्टर डोज का दायरा बढ़ा दिया है. अब 40 से 49 आयु वर्ग के लोग भी शुरुआती टीकाकरण के छः महीने बाद बूस्टर डोज लेने के पात्र होंगे. कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख ओलिवर डाउडेन ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में कोविड रोधी वैक्सीन ही सबसे मजबूत हथियार है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!