Baroda Election: बरोदा उपचुनाव में योगेश्वर दत्त पर लगे गलत तरीके से भीड़ जुटाने के आरोप, विडियो वायरल

सोनीपत | हरियाणा में सोनीपत के बरोदा उपचुनाव (Baroda Election) के लिए बिगुल बज चुका है इसलिए अब सभी दलों के प्रत्याशी जनता को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए और उन को लुभाने के लिए जनसभाऐं और प्रचार-प्रसार करने में जुटे हैं. सभी दलों के प्रत्याशी यह चाहते हैं कि उनके समर्थन में भारी भीड़ रहे ताकि लोगों में यह संदेश जाए कि जनसमर्थन उनके साथ है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

आरोप प्रत्यारोप के दौर में अब बीजेपी के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त की जनसभा में अब विपक्षी पार्टियों ने भीड़ जुटाने के लिए महिला डांसरों को बुलाने का आरोप लगाया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला डांसर स्टेज पर नाचती नजर आ रही हैं इस वीडियो को ही आधार बनाकर विपक्षी पार्टियां बीजेपी और योगेश्वर दत्त पर आरोप लगा रही है कि भीड़ जुटाने के लिए अश्लील तरीके अपनाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

Yogeshwar Dutt

हरियाणा में सोनीपत जिले में बरोदा विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 नवम्बर को चुनाव होगा जिसके नतीजे 7 दिन बाद 10 नवंबर को घोषित होंगे जिसका अर्थ है कि बरोदा को दिवाली से पहले अपना नया एमएलए मिल जाएगा .

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी अपनी नीतियों से जनता को प्रभावित कर पहली बार बरोदा में कमल खिला पाती है या एक बार फिर कांग्रेस का दबदबा इस सीट पर रहेगा या कोई अन्य दल या स्वतंत्र उम्मीदवार बाजी मारेगा यह तो बरोदा की जनता तय करेगी लेकिन सत्ता के गलियारों में कई नेताओं और दलों के लिए यह सीट इज्जत का सवाल बन चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit