खुशखबरी: हरियाणा के लोगों को Maruti की सौगात, यहाँ बनेगा तीसरा प्लांट

सोनीपत । हरियाणा के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में प्रयासरत हरियाणा सरकार की मेहनत रंग लाई है. हरियाणा सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की बदौलत भारत में सबसे ज्यादा कार बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी हरियाणा में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है. मारुति कंपनी का यह प्लांट सोनीपत जिले के खरखौदा में लगेगा.

maruti plant gurugram news

बता दें कि सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का यह भारत में तीसरा प्लांट होगा. मारुति कंपनी का एक प्लांट गुजरात में है और दूसरा हरियाणा के मानेसर में है. हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मारुति सुजुकी कंपनी को सोनीपत में प्लांट लगाने के लिए हरी झंडी दिखाई , जिसके बाद से यह साफ हो गया कि मारुति सुजुकी ने हरियाणा को तगड़ी सौगात दी है. इस प्लांट के स्थापित होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

प्रोडक्शन क्षमता बढ़कर 20 लाख सालाना होगी

मारुति सुजुकी का जब सोनीपत जिले में स्थित खरखौदा में प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा, तब इसके तीनों प्लांट की प्रोडक्शन क्षमता 20 लाख कारों की हों जाएंगी. फिलहाल मारुति की मानेसर और गुजरात स्थित प्लांट की प्रोडक्शन क्षमता संयुक्त रुप से 15,80,000 यूनिट की है. आने वाले समय में मारुति सुजुकी हर महीने करीब पौने दो लाख कारें तैयार कर सकेगी.

यह भी पढ़े -  Sonipat Court Jobs: जिला न्यायालय सोनीपत में आई प्रोसेस सर्वर और चपरासी के पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन

एक से बढ़कर एक कारें तैयार करने वाली मारुति सुजुकी इलैक्ट्रिक कारें लांच करने की तैयारी में है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि जब सोनीपत वाला मारुति प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा तो वहां कंपनी की हजारों कार हर महीने तैयार होगी. यह प्लांट लगभग 900 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit