हरियाणा ग्रुप-C व D कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, खट्टर सरकार ने त्योहारों पर दी आर्थिक सहायता

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने ग्रुप-C व ग्रुप-D के नियमित कर्मचारियों को त्यौहारों पर बड़ी सौगात दी है. हरियाणा सरकार ने ग्रुप-C एवं ग्रुप-D के नियमित कर्मचारियों को क्रमशः 18 हज़ार रुपये और 12 हज़ार रुपये का “फेस्टिवल एडवांस” देने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने ट्वीट करके यह जानकारी सांझा की है.
Haryana CM Manohar Lal

अग्रिम राशि होगी ब्याज मुक्त

हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस अग्रिम राशि का भुगतान नवंबर 2020 के पहले सप्ताह में ही कर दिया जाएगा. इस प्रस्ताव के अंतर्गत हरियाणा राज्य के ग्रुप-C और ग्रुप-D के 2,29,631 नियमित कर्मचारियों को 386.40 करोड़ रूपयों का मुनाफा होगा.

सरकार ने ये घोषणा भी की है कि इस अग्रिम राशि के लिए कर्मचारियों को कोई ब्याज नही देना होगा. यह अग्रिम राशि 12 किश्तों में वसूल कर ली जाएगी. निःसन्देह हरियाणा राज्य के ग्रुप-C और ग्रुप-D के कर्मचारियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है. सरकार के इस प्रस्ताव के फलस्वरूप अब कर्मचारियों को त्योहारों पर किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना नही करना पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit