Airtel ने किया 249 रूपये वाले प्लान मे चेंज, अब jio को मिलेगी कड़ी टक़्कर

टेक डेस्क । Airtel द्वारा घोषणा की गई कि कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों को 250 रूपये वाले प्लान में रोजाना 500 एमबी डाटा फ्री देंगी . बता दे कि यह फायदा प्रीपेड ग्राहकों को पहले से मौजूद ₹249 वाले प्लान में भी दिया जाएगा. यह प्लांन 1.5 जीबी डेली डाटा और 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. ऐसे में एयरटेल का यह प्लान अब जियो के ₹249 वाले प्लान को जबरदस्त टक्कर देता हुआ नजर आएगा.

AIRTEL

जानिए एयरटेल के ₹249 वाले रिचार्ज प्लान के बारे में

₹249 वाले प्लान में हुए इस बदलाव को सबसे पहले टेलीकॉम टॉक ने सपोर्ट किया था. इस प्लान मे एडिशनल 500mb डाटा को एयरटेल थैंक्स एप के जरिए रिडीम किया जा सकता है. अब इस प्लान में ग्राहकों को कुल 2GB डाटा दिया जाएगा. साथ ही ग्राहक अनलिमिटेड कॉल्स और रोजाना 100 s.m.s का भी फायदा उठा पाएंगे. इसके साथ ही प्राइम वीडियो, मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल, 3 महीने के लिए Apollo 27/7 Circle, फ्री ऑनलाइन कोर्सेज, FASTag पर 100 रूपये कैशबैक, फ्री हेलो ट्यून और फ्री विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Airtel का यह रिचार्ज प्लान जियों को देगा जबरदस्त टक्कर  

एयरटेल के इस प्लान की जियों के ₹249 वाले प्लान से तुलना करें, तो जियों के प्लान में पहले से ही रोजाना 2GB डाटा ऑफर किया जाता है, साथ ही जियों के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोज 100 s.m.s. 28 दिन की वैलिडिटी और जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसी जियो ऐप्स और दूसरे सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किए जाते हैं . अब एयरटेल का प्लान जियों के प्लान को पूरी तरह टक्कर देने के लिए तैयार है. साथ ही एयरटेल के प्लान में पॉपुलर प्राइम वीडियो का 30 दिन का फ्री ट्रायल भी इसे और खास बनाता है. वही vodafone-idea की बात करें तो कंपनी के ₹249 वाले प्लान में भी ग्राहकों को रोजाना डेढ़ जीबी डाटा ही ऑफर किया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit