मारुति ने बदला डिजाईन- Alto हुई Wagonr के जैसी, क़ीमत होगी लगभग 4 लाख रूपए

नई दिल्ली | New Gen Suzuki Alto की तस्वीरें कुछ दिन पहले लीक हुई थी. इस कार का ग्लोबल लॉन्च जनवरी में होगा. सुजुकी अपने होम मार्केट में इस कार का नया मॉडल तैयार कर रही है. बता दें कि भारतीय बाजारों के लिए मारुति सुजुकी ऑल्टो 2022 भी मेकिंग में है. भारत और जापान में लांच होने वाली ऑल्टो के मॉडल एक-दूसरे से काफी अलग है. कुछ समय पहले इंटरनेट पर  इस कार की तस्वीरें लीक हुई थी. जिसमें सामने आया था कि यह कार पहले से ज्यादा लंबी और टोल होने वाली है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Maruti Alto New Gen

पेट्रोल इंजन देगा 29-30 का माईलेज

यह कार ड्यूल टोन पेंट स्कीम के साथ आ सकती है. यह कार वाइट रुफ और ORVMs के साथ आने वाली है. इस कार से जनवरी 2022 में पर्दा उठेगा. बता दें कि अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल टाइमलाइन या तारीख नहीं बताई है. यह इस कार का 9th जेनरेशन मॉडल होगा. इस कार में लाइटवेट HEARTECT प्लेटफार्म का प्रयोग किया जाएगा.

फिलहाल इसका इस्तेमाल भारत में मारुति सुजुकी एक्स प्रो और वैगनआर में भी किया जाता है. लीक हुई पिक्चरों से यह पता चल रहा है कि नई आल्टो पहले से बेहतर लुक के साथ मार्केट में एंट्री करेगी. कार का बॉक्सी शेप टोल स्टांस पहले की तरह ही देखने को मिलेगा. इस हैचबैक को ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

वहीं नई ऑल्टो की बात करें तो कंपनी ने इसे पूरी तरह से नए इंटीरियर के साथ मार्केट में उतारने का मन बनाया है. कार के सेंट्रल कंसोल में छोटा इफोटेटमेंट सिस्टम, वर्टिकली स्टैकड एयर कॉन वेंट्स, नए ऐसी बटन जैसी कई नई चीजें होने वाली है. नई ऑल्टो मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग वील के साथ आने वाली है. ऑल्टो हैचबैक इंडिया में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कारों में से एक है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

कंपनी फिलहाल लीक हुए इस मॉडल को जापान में जनवरी 2022 में लॉन्च कर सकती है. मारुति सुजुकी अल्टो की बात करें तो उसने इस गाड़ी की कुल माइलेज लगभग 29 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल की जा रही है. बताया जा रहा है कि गाड़ी की क़ीमत 4 लाख से 4.2 लाख तक के बीच में होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit