नई दिल्ली।आम आदमी के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. क्रुड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके चलते पेट्रोल-डीजल के दाम फिर से कम हों सकते हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली है लेकिन फिर भी ये कीमतें आम आदमी की जेब ढीली करने का काम कर रही है. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है जिसका असर भारत में भी देखने को मिल सकता है.
क्रुड ऑयल के दामों में गिरावट
इस समय अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर के नीचे आ गई है. इससे पहले अक्टूबर माह के दौरान भी कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर के नीचे थी लेकिन इसमें फिर से तेज़ी देखी गई और इसका दाम 86 डॉलर के करीब पहुंच गया. अब कच्चे तेल के दाम कम होने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से कमी आ सकती है.
ऐसे कम होंगे कच्चे तेल के दाम
एक विदेशी न्यूज़ पेपर में छपी खबर के अनुसार ओपेक प्लस देशों ने आगामी हफ्तों में कच्चे तेल के उत्पादन को बढ़ाने की बात कही है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में 20 लाख बैरल प्रोडक्शन रोजाना आधार पर ज्यादा होगा. इससे कच्चे तेल की कीमतें आने वाले दिनों में 75 डॉलर तक जा सकती हैं.
लाजमी है कि उत्पादन बढ़ने से मांग में कमी आएगी और मांग में कमी आएगी तो कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है जिसका प्रभाव भारतीय मार्केट में भी देखने को मिल सकता है.
इतनी गिरेगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें
विशेषज्ञों का मानना है कि कच्चे तेल के घटते दामों का फायदा पेट्रोलियम कंपनियां आम जनता को देती है तो पेट्रोल-डीजल के दाम 2 से 3 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकतें हैं.
कीमतें मुख्य रूप से इन चार कारकों पर निर्भर
- कच्चे तेल की कीमत
- रुपए के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कीमत
- देश में फ्यूल डिमांड
- केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा वसूला जानें वाला टैक्स
85% कच्चा तेल आयात करता है भारत
भारत अपनी जरूरत का 85% से ज्यादा कच्चा तेल बाहर से आयात करता है. इस कच्चे तेल की कीमत का भुगतान डॉलर में किया जाता है. ऐसे में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने और डॉलर के मजबूत होने से पेट्रोल-डीजल महंगे होने लगते हैं. कच्चा तेल बैरल में आता है. एक बैरल यानि 159 लीटर कच्चा तेल होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!