नई दिल्ली । आप सभी जानते हैं कि दिल्ली पुलिस में एसआई तथा CAPFs परीक्षा 2020 देश के विभिन्न केंद्रों पर 8 नवंबर 2021 को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी. आयोग द्वारा अब इस परीक्षा की आंसर की तथा उम्मीदवारों की आंसर की ( जो परीक्षा में उन्होंने उत्तर दिया )दोनों साइट पर डाल दिए गए हैं. उम्मीदवार दिए गए लिंक से अपने अंक देख सकते हैं.
ऐसे देखे आंसर की
सबसे पहले उम्मीदवारों को एसएससी के अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा.
उसके बाद उम्मीदवारों को दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा.
लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को अपने परीक्षा का रोल नंबर तथा पासवर्ड भरना होगा. ऐसा करते ही आंसर की उम्मीदवारों के स्क्रीन पर खुल जाएगी.
यदि किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर आपत्ति है तो वह 18 नवंबर 2021(6:00 बजे)से 21 नवंबर 2021(6:00 बजे )के बीच अपनी आपत्ति ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है. उम्मीदवारों को पति कृष्ण के लिए ₹100 शुल्क देना होगा. 21 नवंबर 2021 (6:00) बजे के बाद किसी भी आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी प्रतिक्रिया कुंजी का प्रिंटआउट लेकर रख ले क्योंकि कुछ समय के बाद इसे साइट से हटा लिया जाएगा.
SSC द्वारा जारी दूसरे नोटिस के अनुसारदिल्ली पुलिस phase 9/2021के विभिन्न पदों पर UR वर्ग से आवेदन किए थे लेकिन वह केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में OBC वर्ग में पंजीकृत है तथा OBC की सेंट्रल लिस्ट में शामिल नहीं है. इसके लिए आयोग ने फैसला किया है कि एक लिंक एक्टिव किया जाएगा जिसके जरिए उम्मीदवार इस नवंबर 2021 तक दिल्ली पुलिस के जिन पदों के लिए उन्होंने आवेदन किया है उनके लिए अपना OBC स्टेटस का उल्लेख कर देंगे.
यह लिंक आयोग की अधिकारीक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर उपलब्ध है. जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली पुलिस के पदों पर UR वर्ग से आवेदन किये है तथा वह OBC वर्ग से संबंधित है लेकिन केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के ओबीसी लिस्ट में पंजीकृत नहीं है इस लिंक के द्वारा वह अपना ओबीसी स्टेटस भर सकते हैं. लिंक खोलने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार ने दिल्ली पुलिस के जिन पदों के लिए आवेदन किए हैं वहां अपनी सारी जानकारी ठीक कर सकते हैं. नोटिस में यह भी कहा गया है कि उम्मीदवारों को केवल दिल्ली पुलिस के लिए OBC वर्ग का समझा जाएगा तथा अन्य पदों के लिए UR ही मारा जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!