ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर, IRCTC देगी यह बड़ी सुविधाएं

नई दिल्ली | ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. आईआरसीटीसी ने लाखो ट्रेन यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. ट्रेन यात्रा के दौरान मिलेगी यह बड़ी सुविधाएं.

RAIL TRAIN

ट्रेन में सफर करते समय यदि आप शाकाहारी भोजन खाने की इच्छा रखते हैं. तो आप उसकी शुद्धता की पूरी गारंटी होगी. भोजन बनाने से लेकर यात्रियों तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया में शुद्धता का ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ मिलकर काम कर रहा है.

जिसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सात्विक भोजन प्राप्त करवाना है. चरणबद्ध ढंग से आईआरसीटीसी की इकाइयों को प्रमाण पत्र मिलने के आसार हैं. आपको बता दें कि वंदे भारत कटरा समेत कई धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली कुछ अन्य ट्रेनों को भी सात्विक सफर ट्रेन का प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

शाकाहारी भोजन करने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान भोजन की उपलब्धता से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कल की रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेनों में शाकाहारी भोजन मतलब जो होता है किंतु उसकी शुद्धता को लेकर यात्रियों में संशय का अभाव बना रहता है. जिसके कारण अधिकतर यात्री ट्रेन यात्रा के दौरान भोजन  लेने में परहेज करते हैं. यदि लंबी यात्रा हो तो उनकी समस्या काफी बड़ी हो जाती है. लेकिन अब यात्रियों को ही समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए भोजन की शुद्धता सुनिश्चित करने का फैसला किया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

आईआरसीटीसी के बेस किचन में शाकाहारी भोजन बनाने की अलग से व्यवस्था की जाएगी. अर्थात किचन में विशेष जगह और बर्तन के स्थान के साथ ही भोजन बनाने तथा यात्रियों तक पहुंचाने वाले कर्मचारियों की टीम भी अलग होगी. इस तरह से भोजन की शुद्धता सुनिश्चित होगी. इस प्रक्रिया का सत्यापन का काम अंतरराष्ट्रीय प्रमाण कंपनी ब्यूरो वैरिटास को दिया गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में शाकाहारी भोजन दिया जाता है इस ट्रेन को भी सात्विक प्रमाण पत्र दिया जाएगा इसी तरह से वाराणसी कटरा और धार्मिक स्थानों को जोड़ने वाली कुछ अन्य ट्रेनों को सात्विक प्रमाण पत्र देने की तैयारी की जाएगी अधिकारियों की माने तो अब भोजन तथा अन्य समान की शुद्धता पर अधिक ध्यान रखा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit