नई दिल्ली । भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. बता दे कि भारतीय स्टेट बैंक कई आकर्षक सुविधाओं और लाभों के साथ 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की अवधि के लिए सावधि जमा पर आकर्षित ब्याज दरें देता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 0.80% तक की अतिरिक्त ब्याज दरें भी दी जाती हैं.
SBI ने बढ़ाई FD की ब्याज दरे
आम जनता के लिए ब्याज दरें 2.90% प्रति वर्ष से 5.40% प्रति वर्ष है. एफडी अपने गारंटीड रिटर्न फीचर के साथ सभी आयु वाले ग्राहकों के लिए बचत का सबसे भरोसेमंद तरीका है. बैंक द्वारा ग्राहकों की जमा राशियों पर आकर्षित ब्याज दरें प्रदान की जाती है. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को कई तरह के फिक्स डिपॉजिट प्लान ऑफर किए जाते हैं. इन अलग-अलग स्कीम के माध्यम से ग्राहक अलग-अलग रूप से फायदा प्राप्त कर सकते हैं. एसबीआई के माध्यम से ग्राहकों को दी जाने वाली सभी फिक्स डिपॉजिट स्कीम का वर्णन इस प्रकार है.
- एसबीआई टर्म डिपॉजिट
- एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम
- एसबीआई फिक्स डिपॉजिट रेवेस्टमेंट प्लान
- एसबीआई वार्षिकी जमा योजना
- एसबीआई वीकेयर
टर्म वाइज भारतीय स्टेट बैंक की एफडी ब्याज दरें
एसबीआई शॉर्ट टर्म डिपॉजिट : इसके माध्यम से 7 दिन से लेकर 1 वर्ष तक की अवधि के खाते खोले जाते हैं. जिसमें ग्राहकों को 2.90% से 4.40% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जाता है.
एसबीआई मीडियम टर्म डिपॉजिट : यह फिक्स डिपॉजिट 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक की होती है. इसमें ग्राहकों को 5 % से लेकर 5.30% के हिसाब से ब्याज दिया जाता है.
एसबीआई लोंग टर्म डिपॉजिट : इस प्लान की अवधि 5 वर्ष से 10 वर्षों की होती है. इसमें ग्राहकों को 5.40% की दर से ब्याज दिया जाता है.
सीनियर सिटीजन फिक्स डिपाजिट : इस प्लान में वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स डिपॉजिट करने के लिए प्रति वर्ष 0.80% अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है. सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स डिपॉजिट करने पर 3.40% से 6% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!