मौसम विभाग का अनुमान, हरियाणा में आज बदल सकता है मौसम

चंडीगढ़ | मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा में मौसम बदल सकता है.  जिसके फलस्वरूप प्रदूषण में भी कमी होने की संभावना है.

weather barish

हरियाणा में आज से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.  मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव हो सकता है. तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी का अनुमान भी है. हवा में नमी की मात्रा बढ़ने के बारे में मौसम विभाग ने जानकारी दी है. अगर नमी बढ़ी तो कोहरा भी पड़ेगा. बीते 24-36 घंटे से प्रदेश में कम ऊंचाई वाले बादल छाए हुए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

शुक्रवार देर शाम को हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी से बदलकर दक्षिण-पूर्व की तरफ हो गया. जिसकी वजह शनिवार को कहीं बारिश के आसार हैं. अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाएं का मिलन पश्चिमी विक्षोभ होगा, जिसके कारण दोनों हवाओं में टकराव होगा, नतीजतन मैदानी इलाकों में गरज़ के साथ बरसात की गतिविधियां देखी जाएंगी.

दक्षिणी हरियाणा विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ के कुछ भागों में, रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, सोहना तावडू और एनसीआर दिल्ली का कुछ क्षेत्र पर यह प्रणाली प्रभाव डालेगी, जिसके कारण 20 नवंबर को हल्की सामान्य वर्षा होने की पूरी संभावनाएं बन रही हैं. जिसके फलस्वरूप बढ़ते प्रदूषण से छुटकारा मिल सकेगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

प्रदूषण से मिलेगी राहत

इस बारिश का सबसे अधिक फायदा किसानों को मिलेगा. मौजूदा फसलों के लिए यह बारिश लाभदायक होगी. दूसरी राहत की बात यह है कि लोगों के लिए यह बारिश वर्तमान में बढ़े हुए प्रदूषण में गिरावट भी लाएगी. जिससे इस एरिया का वायु गुणवत्ता सूचकांक सामान्य हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit