नई दिल्ली। हर किसी का सपना होता है कि उसके पास खुद की एक अच्छी कार हो. आज की दुनिया में लोगों के पास कार वाहन होना आम बात है. आज के समय में कई कंपनियां अपनी गाड़ियां बाजार में उतार रही है. अगर आप भी कार के शौकीन हैं और एक अच्छी कार खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. जापान की सबसे बड़ी कार कंपनी सुजुकी ने अपनी नई कार ऑल न्यू सुजुकी Ertiga Sport FF पेश की है.
नए अवतार में बाजार में आ रही है Suzuki Ertiga Sport FF
बता दे कि Gaikindo Indonesia International Auto Show (GIIAS) 2021 में अपनी नयी कार “Ertiga Sport FF” को पेश किया. कंपनी ने FF का मतलब फाइनेंस फॉर्म बताया है. यह कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है, स्टैंडर्ड सपोर्ट और स्पोर्ट FF. वहीं कंपनी ने नई कार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार ग्राहकों की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए डिजाइन की गई है. इस कार में आपको पहले से बेहतर ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा. वही आपको सुजुकी अर्टिगा स्पोर्ट FF में कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे.
यह कार आपको ड्यूल टोन व्हाइट एंड ब्लैक कलर स्कीम के साथ मिल जाएगी. कंपनी ने 2021 में अपनी कार सुजुकी अर्टिगा स्पोर्ट एडिशन मे पियानो ब्लैक फिनिश के साथ रियर स्पॉयलर, फ्रंट और रियर बंपर पर रेड एक्सेट, जगह-जगह बैजिंग, ब्लैक रूफ,नई फ्रंट ग्रील आदि के साथ ही एक्सटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. जिस वजह से यह कार काफी आकर्षक दिखेगी. कार के इंजन में कंपनी ने सुजुकी अर्टिगा में 1.5 लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है. वही कार के पावर की बात करें तो पेट्रोल इंजन की वजह से कार 103 hp की पावर और 138 Nm टार्क जेनरेट करेगा. कंपनी ने अपनी कार “एर्टिगा स्पोर्ट एफएफ” संस्करण को 2021 में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!